BHU Students Clash: बीएचयू में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, यूनिवर्सिटी छावनी में तब्दील

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रों के दो गुटों में झड़प और मारपीट का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची। हालात पर काबू पाने के लिए पूरी यूनिवर्सिटी को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 January 2026, 8:05 PM IST
google-preferred

Varanasi: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार को पुरानी रंजिश के चलते छात्रों के दो गुटों में झड़प और मारपीट हो गई। मारपीट में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया।  घटना के बाद  परिसर में तनाव फैल गया। मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची। हालात पर काबू पाने के लिए पूरी यूनिवर्सिटी को छावनी में तब्दील कर दिया गया। हर तरफ पुलिस ही पुलिस नजर आई।

जानकारी के अनुसार पथराव की ये घटना बिरला और रुइया हॉस्टल के छात्रों के बीच हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।

बाहरी छात्रों को परिसर खाली करने का अनाउंस करती पुलिस

छात्र की पिटाई से बढ़ा मामला

जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के रुइया हॉस्टल में रहने वाले पीयूष तिवारी की बिड़ला हॉस्टल के कुछ छात्रों ने पिटाई कर दी थी। इस बात की जानकारी मिलते ही छात्र बड़ी संख्या में बिड़ला चौराहे पर पहुंचे और वहां मारपीट और पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके साथ ही पुलिस ने हॉस्टल में अनाधिकृत रूप से रहने वाले छात्रों को परिसर खाली करने का अनाउसमेंट किया।

UGC के नए नियमों पर ‘सुप्रीम’रोक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- बात सिर्फ नियम की नहीं…

बाहरी छात्रों को पुलिस ने छात्रावास से निकाला बाहर

पुलिस की टीम ने मारपीट की घटना में घायल छात्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके साथ ही हॉस्टल में अनाधिकृत रूप से रहने वाले छात्रों पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन तुरंत हरकत में आया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर छात्रावास से अनधिकृत छात्रों को तुरंत खाली करवाया।

DN Exclusive: Budget 2026 में आम जनता को राहत या महंगाई का झटका? जानिये पेट्रोल-डीजल से टैक्स तक पूरा विश्लेषण

पुलिस ने बताया कि छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अनाधिकृत रूप से हॉस्टल में रह रहे लोगों को यूनिवर्सिटी प्रशासनकी मदद से बाहर निकाला। घायल छात्र ने बयान दिया कि चार पूर्व छात्रों ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद दोनों हॉस्टल में झगड़ा बढ़ गया।

Location : 
  • Varanasi,

Published : 
  • 29 January 2026, 8:05 PM IST

Advertisement
Advertisement