हिंदी
मणिकर्णिका घाट पर स्थित प्राचीन एवं पौराणिक मंदिरों को कथित रूप से तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी ने कड़ा रुख अपनाते हुए महामहिम राष्ट्रपति को पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है।
मैनपुरी में आप का प्रदर्शन
Mainpuri: काशी के पावन मणिकर्णिका घाट पर स्थित प्राचीन एवं पौराणिक मंदिरों को कथित रूप से तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी ने कड़ा रुख अपनाते हुए महामहिम राष्ट्रपति को पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है। आम आदमी पार्टी मैनपुरी के जिला अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव की ओर से यह पत्र प्रेषित किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि मणिकर्णिका घाट पर जिन प्राचीन मंदिरों को तोड़ा गया है, वह केवल धार्मिक आस्था पर हमला नहीं है, बल्कि भारत की सनातन परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और संवैधानिक रूप से प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का भी गंभीर उल्लंघन है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है, इसके बावजूद अब तक कोई स्पष्ट जवाब या ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।
आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति से संविधान के तहत अपने विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल एवं कठोर निर्णय लेने के निर्देश देने की मांग की है।
पार्टी ने मांग की है कि मणिकर्णिका घाट पर तोड़े गए सभी प्राचीन मंदिरों का शीघ्र पुनर्निर्माण कराया जाए। साथ ही जिन अधिकारियों और जिम्मेदार व्यक्तियों के आदेश पर यह कार्रवाई हुई, उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।पत्र में यह भी मांग की गई है कि भविष्य में प्रदेश या देश के किसी भी पौराणिक, ऐतिहासिक या धार्मिक स्थल को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए स्पष्ट और कठोर दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर किसी भी कीमत पर संरक्षित रहनी चाहिए।
जिला अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आस्था से जुड़े स्थलों के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। पार्टी को उम्मीद है कि महामहिम राष्ट्रपति इस गंभीर और संवेदनशील विषय पर संज्ञान लेते हुए केंद्र व राज्य सरकारों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश देंगे। अब इस मामले में राष्ट्रपति कार्यालय और सरकार की प्रतिक्रिया पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।