हिंदी
अमेठी पुलिस ने वन्यजीव तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और स्वाट टीम ने गुरुवार को खुलासा करते हुए 1203 प्रतिबंधित कछुओं के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर…
बनारस तक फैला कछुआ तस्करी का जाल
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी पुलिस ने वन्यजीव तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और स्वाट टीम ने गुरुवार को खुलासा करते हुए 1203 प्रतिबंधित कछुओं के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करों के पास से तस्करी से एकत्र किए गए साठ हजार रूपये भी बरामद किए।पिकअप में लदे कछुए बिक्री के लिए बनारस जा रहे थे। कछुओं की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि थाना मुंशीगंज पुलिस टीम व प्रभारी स्वाट टीम द्वारा चेकिंग अभियान दौरान अमेठी-मुंशीगंज रोड पर मुंशीगंज चौराहे की तरफ से आ रही महिन्द्रा मैक्स पिकअप वाहन संख्या यूपी 46 टी 7135 को रोका गया। चेकिंग के दौरान पिकअप पर सवार तीनों व्यक्तियों से नाम व पता पूछा गया । जिसमें पहले व्यक्ति ने अपना नाम रमेश पुत्र हजारी निवासी ग्राम गांधीनगर मजरे पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष बताया।
दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश पुत्र गिरधारी निवासी ग्राम गांधीनगर मजरे पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 66 वर्ष तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम वीरेन्द्र विक्रम पुत्र प्रेमी प्रसाद निवासी ग्राम भगवानपुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती उम्र करीब 42 वर्ष बताया।
वाराणसी में होती थी कछुओं की बिक्री
पुलिस को युवकों पर संदेह हुआ तब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू किया। पुलिस के सवालों से डरकर उपरोक्त रमेश टूट गया।रमेश ने बताया कि पिकअप में ऊपर की ओर केला लदा हुआ है। इसके नीचे की ओर कछुआ लदे हुए हैं। जिन्हें वह तीनों लोग जगदीशपुर से लादकर बनारस बेंचने के लिए जा रहे थे।
Maharajganj: मनरेगा कार्यों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, सीआईबी न मिलने पर जताई कड़ी नाराजगी
तस्करों के पास पुलिस ने साठ हजार रूपये किए बरामद
पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी लिया तो केले के नीचे की तस्वीर देख पुलिस दंग रह गई। वाहन कुल 1203 प्रतिबन्धित वन्य जीव बरामद हुए। रमेश की तलाशी से उसके पास कुल साठ हजार रुपये बरामद हुए।जिसके संबन्ध में पूछने पर उसने बताया कि उन्होनें कुछ कछुओं को राह चलन्तू व्यक्तियों को बेंच दिया था। यह वही रुपए है।
अवैध वाहन से होती थी तस्करी
पुलिस जब उनसे पिकअप का कागजात दिखाने के लिए कहा तो वे लोग कागज भी नहीं दिखा सके । पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना मुंशीगंज पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
Nainital Car Accident: पंगोट-किलबरी रोड पर कार फिसली, युवक बाल-बाल बचे, सुरक्षा कारणों से मार्ग बंद
तालाब वा नदी से एकत्र करते थे कछुए
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह कछुए उन लोगों ने तालाब व नदी से इकट्ठा करते हैं। जिन्हें आज जगदीशपुर से लोड करके बनारस बेंचने के लिए जा रहे थे जहां पर इन कछुओं की अच्छी कीमत मिल जाती है ।
छ साल पहले भी दर्ज हुआ था मुकदमा
पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश के खिलाफ जगदीशपुर थाने में पहले भी मुकदमा दर्ज किए गए है। साल 2020 में उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे।जिससे यह प्रतीत होता है कि वह पहले से इस नेटवर्क से जुड़ा था।फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।