Nainital Car Accident: पंगोट-किलबरी रोड पर कार फिसली, युवक बाल-बाल बचे, सुरक्षा कारणों से मार्ग बंद

नैनीताल के पंगोट–किलबरी मार्ग पर बर्फबारी के दौरान रामपुर से आए पर्यटक की कार फिसलकर खाई में जा गिरी। एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया। युवक को मामूली चोटें आईं। फिसलन के चलते पुलिस ने पर्यटकों और दोपहिया वाहनों की आवाजाही रोक दी है।

Nainital: पंगोट-किलबरी मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बर्फबारी देखने आए रामपुर के युवक की कार अचानक फिसलकर नीचे गहरी ढलान में जा गिरी। हालांकि, युवक को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह घटना इलाके में लोगों के लिए चेतावनी साबित हुई।

बर्फबारी के बीच कार फिसली

रामपुर के गंजथाना क्षेत्र के उमर शम्सी अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। सुबह वह अपनी कार से पंगोट की ऊंची पहाड़ियों की ओर बर्फ का नज़ारा देखने निकले। रास्ते में जमी फिसलन भरी बर्फ ने कार का संतुलन बिगाड़ दिया और वाहन सीधे करीब 20 फीट नीचे खाई की ओर लुढ़क गया।

एयरबैग ने बचाई जान

हादसे के दौरान कार के एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे उमर किसी गंभीर चोट से बच गए। उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को स्थिति की जानकारी दी। इस समय उनके साथी और आसपास के लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंचे।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया। कोतवाल हेम पंत के अनुसार, उमर शम्सी को केवल मामूली चोटें आईं। इस दौरान क्रेन की मदद से कार को भी खाई से बाहर निकाला गया।

Nainital: हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर सड़क किनारे धंसी बस, 7 सवारी घायल

मार्ग पर सुरक्षा के लिए प्रतिबंध

इस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र पंगोट-किलबरी मार्ग पर पर्यटकों और दोपहिया वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी। क्षेत्र में लगातार फिसलन को देखते हुए पर्यटकों से सावधानी बरतने और प्रतिबंधित मार्गों पर न जाने की अपील की गई।

प्रशासन ने की चेतावनी जारी

कोतवाल हेम पंत ने कहा कि बर्फबारी और फिसलन के मौसम में पर्यटकों को पर्वतीय मार्गों पर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए निर्देशित सुरक्षा उपायों का पालन अनिवार्य है।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर सर्दियों में कई बार दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस और प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया ने युवक की जान बचाई। उन्होंने कहा कि प्रशासन को फिसलन वाले मार्गों पर चेतावनी बोर्ड और अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करने चाहिए।

Nainital: हल्द्वानी तहसील प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ये दस्तावेज किए निरस्त, क्षेत्र में हड़कंप

सावधानी और जागरूकता

इस हादसे ने यह स्पष्ट कर दिया कि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के दौरान वाहन चलाना खतरनाक हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें और वाहन की स्थिति ठीक हो तभी आगे बढ़ें।

Location : 
  • नैनीताल

Published : 
  • 29 January 2026, 7:06 PM IST

Advertisement
Advertisement