हिंदी
कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र में प्रेमी संग गई किशोरी की हत्या कर शव जलाने का आरोप लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता बुझाकर अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भेजे। मामले में ऑनर किलिंग की आशंका, परिजन फरार और तलाश जारी है।
पूछताछ करती पुलिस
Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर ऑनर किलिंग में एक किशोरी की हत्या कर दी गई। ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी दो दिन पहले घर के पास रहने वाले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। शनिवार शाम को किशोरी के परिजन दोनों को आगरा से ढूंढकर गांव वापस ले आए। इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
आरोप है कि गांव लौटने के बाद किशोरी और उसके प्रेमी को करीब 100 मीटर की दूरी पर बने अलग-अलग घरों में बंद कर दिया गया। दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई। ग्रामीणों का कहना है कि रातभर घर से चीख-पुकार की आवाजें आती रहीं, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की। इसी दौरान किशोरी की हत्या कर दी गई।
परिजनों पर आरोप है कि किशोरी की हत्या करने के बाद उसके शव को रात में ही जला दिया गया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। गांव के बाहर चुपचाप चिता सजाई गई और शव को जला दिया गया। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।
बचपन के प्यार ने रेप का आरोप लगाकर भिजवाया जेल, बाहर आया तो चढ़ गई बलि, पढ़ें कासगंज का सनसनीखेज मामला
रविवार सुबह मामले का खुलासा तब हुआ जब किशोरी के प्रेमी के भाई ने यूपी 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ढोलना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि चिता अब भी सुलग रही थी।
पुलिस ने तुरंत पानी डालकर चिता की आग बुझाई और जले हुए अवशेषों को बाहर निकलवाया। इसके बाद अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और सीओ सदर आंचल चौहान भी गांव पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गांव के प्रधान प्रतिनिधि, किशोरी के प्रेमी और उसके भाई से पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों ने इसे प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग का मामला माना है।
पुलिस जब किशोरी के घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। घटना के बाद से किशोरी के सभी परिजन फरार हैं। पुलिस ने ताला खुलवाकर घर की तलाशी ली और कई अहम सुराग जुटाए। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि किशोरी की हत्या कर शव जला दिया गया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
कासगंज: सास पर आया दामाद का दिल, बीच में आई खूबसूरत बीवी तो कर दिया ये कांड
सूत्रों के अनुसार किशोरी के प्रेमी को भी गंभीर चोटें आई हैं। उसे सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और पुलिस सुरक्षा में उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि मामले में हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।