वो मोहब्बत में हो गई राख… प्रेमी संग गई किशोरी को परिजनों ने दी खौफनाक मौत, पुलिस ने एसे निकाले अवशेष

कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र में प्रेमी संग गई किशोरी की हत्या कर शव जलाने का आरोप लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता बुझाकर अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भेजे। मामले में ऑनर किलिंग की आशंका, परिजन फरार और तलाश जारी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 January 2026, 7:40 PM IST
google-preferred

Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर ऑनर किलिंग में एक किशोरी की हत्या कर दी गई। ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी दो दिन पहले घर के पास रहने वाले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। शनिवार शाम को किशोरी के परिजन दोनों को आगरा से ढूंढकर गांव वापस ले आए। इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

अलग-अलग घरों में बंद कर की गई बेरहमी से पीटा

आरोप है कि गांव लौटने के बाद किशोरी और उसके प्रेमी को करीब 100 मीटर की दूरी पर बने अलग-अलग घरों में बंद कर दिया गया। दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई। ग्रामीणों का कहना है कि रातभर घर से चीख-पुकार की आवाजें आती रहीं, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की। इसी दौरान किशोरी की हत्या कर दी गई।

रात में हत्या, शव को जलाने का आरोप

परिजनों पर आरोप है कि किशोरी की हत्या करने के बाद उसके शव को रात में ही जला दिया गया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। गांव के बाहर चुपचाप चिता सजाई गई और शव को जला दिया गया। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।

बचपन के प्यार ने रेप का आरोप लगाकर भिजवाया जेल, बाहर आया तो चढ़ गई बलि, पढ़ें कासगंज का सनसनीखेज मामला

प्रेमी के भाई ने दी पुलिस को सूचना

रविवार सुबह मामले का खुलासा तब हुआ जब किशोरी के प्रेमी के भाई ने यूपी 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ढोलना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि चिता अब भी सुलग रही थी।

चिता बुझाकर निकाले गए अवशेष

पुलिस ने तुरंत पानी डालकर चिता की आग बुझाई और जले हुए अवशेषों को बाहर निकलवाया। इसके बाद अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।

ऑनर किलिंग की आशंका

घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और सीओ सदर आंचल चौहान भी गांव पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गांव के प्रधान प्रतिनिधि, किशोरी के प्रेमी और उसके भाई से पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों ने इसे प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग का मामला माना है।

किशोरी के घर पर ताला

पुलिस जब किशोरी के घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। घटना के बाद से किशोरी के सभी परिजन फरार हैं। पुलिस ने ताला खुलवाकर घर की तलाशी ली और कई अहम सुराग जुटाए। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

तीन पुलिस टीमें गठित

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि किशोरी की हत्या कर शव जला दिया गया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

कासगंज: सास पर आया दामाद का दिल, बीच में आई खूबसूरत बीवी तो कर दिया ये कांड

प्रेमी की हालत भी चिंताजनक

सूत्रों के अनुसार किशोरी के प्रेमी को भी गंभीर चोटें आई हैं। उसे सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और पुलिस सुरक्षा में उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे।

पुलिस का बयान

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि मामले में हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Kasganj

Published : 
  • 11 January 2026, 7:40 PM IST

Advertisement
Advertisement