हिंदी
महाराजगंज में कांग्रेस ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय उपवास कर मनरेगा को बचाने की मांग की। नेताओं ने केंद्र सरकार पर योजना को कमजोर करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन
Maharajganj: महाराजगंज में रविवार को सियासी माहौल उस वक्त गरमा गया, जब बापू की प्रतिमा के सामने कांग्रेस नेताओं ने उपवास पर बैठकर केंद्र सरकार को सीधे घेर लिया। हाथों में तख्तियां, जुबान पर सवाल और चेहरे पर आक्रोश साफ नजर आया। मुद्दा था मनरेगा, जिसे कांग्रेस ने गरीबों की जिंदगी से जुड़ा कानून बताते हुए “खतरे में” करार दिया। एक दिन का यह उपवास सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि आने वाले आंदोलन का संकेत माना जा रहा है।
बापू की प्रतिमा के सामने उपवास
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला परिषद प्रांगण में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस पार्टी ने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह ने की। बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए। उपवास के दौरान मनरेगा अधिनियम को लेकर गंभीर चर्चा की गई और केंद्र सरकार पर इस कानून को कमजोर करने का आरोप लगाया गया।
मनरेगा पर विस्तार से चर्चा
कार्यक्रम का संचालन मनरेगा बचाओ संग्राम के कोऑर्डिनेटर कपिल देव शुक्ला ने किया। जिला अध्यक्ष विजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मनरेगा की परिकल्पना बापू के ग्रामीण स्वराज के सपने से जुड़ी है, जिसे यूपीए सरकार की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साकार किया था। उन्होंने बताया कि इस कानून के तहत ग्रामीण मजदूरों को जॉब कार्ड के माध्यम से 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी गई थी और काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ते का भी प्रावधान था।
केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप
विजय सिंह ने कहा कि मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना में 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत खर्च राज्य सरकारें वहन करती थीं। इस योजना से गांवों में सड़क, पुल, पोखरे और अन्य विकास कार्य हुए। आरोप लगाया गया कि मौजूदा सरकार ने महात्मा गांधी का नाम हटाने और योजना की मूल भावना को खत्म करने के लिए इसे कमजोर कर दिया, जिसका सीधा नुकसान गरीब मजदूरों को हो रहा है।
महराजगंज में तेंदुए का आतंक, रातभर चला रेस्क्यू
आंदोलन की चेतावनी
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस इस नीति का हर स्तर पर विरोध करेगी। ग्राम पंचायत से लेकर जिले तक मजदूरों को संगठित कर आंदोलन किया जाएगा। पूर्व जिला अध्यक्ष त्रिभुवन नारायण मिश्रा, झिनकू चौधरी और शरद कुमार सिंह ने भी भाजपा सरकार पर पूंजीपतियों को बढ़ावा देने और गरीबों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
कार्यकर्ताओं की रही भारी मौजूदगी
उपवास कार्यक्रम में नौतनवा के पूर्व प्रत्याशी सदा मोहन उपाध्याय सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन जयप्रकाश लाल ने दी।