महराजगंज में तेंदुए का आतंक, रातभर चला रेस्क्यू

महराजगंज के सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र में तेंदुए के हमले से पांच लोग घायल हो गए। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से तेंदुए को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ दिया गया, क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 January 2026, 11:13 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज में जंगल से सटे गांवों में उस वक्त खौफ का माहौल बन गया, जब अंधेरे के साथ मौत की आहट गांव की पोखरी तक आ पहुंची। झाड़ियों में छिपा तेंदुआ अचानक लोगों पर टूट पड़ा और कुछ ही देर में चीख-पुकार मच गई। हमले में महिला, बालिका और युवकों समेत पांच लोग घायल हो गए। दहशत इतनी थी कि लोग घरों में दुबक गए और पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखना पड़ा।

गांव में घुसा तेंदुआ

यह पूरा मामला महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र का है। रविवार 11 जनवरी 2026 को मधवलिया रेंज के गनेशपुर बीट के जंगल से निकलकर एक तेंदुआ शाम करीब 3:15 बजे अमहवा गांव के सिवान में जा घुसा। खेत में काम कर रही मजिदा खातून और 13 वर्षीय बालिका जैनब पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। दोनों को हल्की चोटें आई, जिनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया।

पोखरी के पास मचा हड़कंप

ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भागते हुए बेलहिया गांव के पास स्थित पोखरी के किनारे झाड़ियों में जा छिपा। तेंदुए के छिपे होने की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। करीब एक घंटे बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पोखरी के पास इकट्ठा हो गए। इसी दौरान बेलहिया गांव निवासी सोहन, कमलचंद और मंजीत झाड़ियों के नजदीक पहुंचे, तभी तेंदुआ अचानक बाहर निकला और तीनों पर झपट पड़ा। पंजे के वार से तीनों युवक घायल हो गए।

एटा में भट्टे पर खूनखराबा, कुल्हाड़ी से हमला कर मजदूर की हत्या

वन विभाग और पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग, पुलिस प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पूरी रात सतर्कता बरतते हुए मशाल, टॉर्च और पटाखों की मदद से तेंदुए को गांव के सिवान और खेतों के रास्ते सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ दिया गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई।

इलाके में हाई अलर्ट

तेंदुए की दहशत को देखते हुए बेलहिया, अमहवा और आसपास के गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वन और पुलिस विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। ग्रामीणों को रात के समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

हम जिया नाही चाहित…, छात्र का शव औंधे मुंह मिला, मोबाइल रिकॉर्डिंग ने खोला रहस्य

वन विभाग की अपील

डीएफओ निरंजन सुर्वे के नेतृत्व में वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि रात में घरों के बाहर पर्याप्त रोशनी रखें, अकेले बाहर न निकलें और जंगल से सटे इलाकों में विशेष सावधानी बरतें। विभाग के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन निगरानी लगातार जारी रहेगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 11 January 2026, 11:13 PM IST

Advertisement
Advertisement