Sonbhadra: प्रेम विवाह पर परिवार ने रचा मौत का जाल, पांच सगे भाइयों पर आरोप; पुलिस ने किया जघन्य कांड का खुलासा
बिहार के पटना की मुन्नी गुप्ता और उसके प्रेमी दुक्खन की हत्या उनके ही पांच सगे भाइयों ने की। प्रेम विवाह को लेकर नाराज परिवार ने जान से मारने की साजिश रची, पुलिस ने मामले का किया खुलासा। पुलिस ने कहा जांच पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।