

बिहार के पटना की मुन्नी गुप्ता और उसके प्रेमी दुक्खन की हत्या उनके ही पांच सगे भाइयों ने की। प्रेम विवाह को लेकर नाराज परिवार ने जान से मारने की साजिश रची, पुलिस ने मामले का किया खुलासा। पुलिस ने कहा जांच पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Sonbhadra: जिले के हाथीनाला और दुद्धी थाना क्षेत्र में महिला के शव और नरकंकाल मिलने के मामले ने सनसनी मचा दी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने इस ऑनर किलिंग के जघन्य कांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका मुन्नी गुप्ता और उसके प्रेमी दुक्खन की हत्या उनके ही पांच सगे भाइयों ने की थी।
जानकारी के अनुसार, मृतका मुन्नी गुप्ता बिहार के पटना जनपद के नौबतपुर गांव की निवासी थी। मुन्नी ने अपने ही गांव के दुक्खन से प्रेम विवाह किया था, जिसे उसके परिवार ने कभी स्वीकार नहीं किया। परिवार के चार भाई इस विवाह से नाराज थे और उन्होंने मुन्नी व उसके प्रेमी को जान से मारने की योजना बनाई। विवाह के बाद मुन्नी और दुक्खन दोनों गुजरात भाग गए थे, जहां वे कुछ समय तक छिपे रहे।
मुन्नी गुप्ता और उसके प्रेमी दुक्खन की हत्या
कुछ समय बाद, मुन्नी के परिजनों ने प्रेम विवाह के प्रति अपनी सहमति जताई और मुन्नी को अपने प्रेमी से पुनर्विवाह कराने के लिए घर आने पर राजी कर लिया। इसी दौरान आरोपित भाई मुन्नी और दुक्खन को ट्रेन से मिर्जापुर स्टेशन लेकर आए। मिर्जापुर स्टेशन पर उनके तीन अन्य भाई पहले से पिकअप वाहन लेकर मौजूद थे।
Sonbhadra Crime: चोपन में सड़क दुर्घटना या हत्या? ट्रक चालक का शव मिलने से मचा हड़कंप
पांचों भाइयों ने मुन्नी और दुक्खन को पिकअप वाहन से बिहार के लिए रवाना किया। लेकिन रास्ते में हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोचे समझे बहाने से गाड़ी रोककर मुन्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। शव को वहां ही गाड़ दिया गया। इसके बाद दुक्खन की हत्या की गई और उसका शव दुद्धी थाना क्षेत्र के रांची-रीवा मार्ग के जंगल में फेंक दिया गया। हत्या में दुक्खन के शरीर पर असलहे का प्रयोग किया गया जबकि मुन्नी को सर पर वार कर मौत के घाट उतारा गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीन अन्य भाइयों सहित चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। यह मामला दुद्धी कोतवाली और हाथीनाला थाना क्षेत्र का है।
Sonbhadra Crime: ओबरा में बदमाशों का तांडव, चाय की दुकान पर बैठे युवक को घेरकर किया जानलेवा हमला
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह मामला ऑनर किलिंग का है, जहां परिवार के दबाव में प्रेम विवाह करने वाली बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस इस केस की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस तरह के क्रूर कांडों को रोका जा सके।