घर ही बना कत्लगाह: एटा में प्रेम करना बना जुर्म, पढ़ें कैंसे अपनों ने ही प्रेमी युगल को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में प्रेमी युगल की ऑनर किलिंग ने पूरे देश को झकझोर दिया है। परिजनों ने सामाजिक ‘सम्मान’ के नाम पर 20 वर्षीय युवती और 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच तेज कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 January 2026, 4:08 PM IST
google-preferred

Etah: देश में प्रेमी जोड़ों को लेकर आए दिन तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के एटा जिले से आई यह खबर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है। यहां एक प्रेम कहानी का अंत इतना भयावह हुआ कि जिसने भी इसके बारे में सुना, उसकी रूह कांप उठी। एटा में 20 साल की युवती और 25 साल के युवक को उनके ही परिजनों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। यह मामला ऑनर किलिंग का है, जहां ‘सम्मान’ के नाम पर दो मासूम जिंदगियों की बलि दे दी गई।

प्रेम कहानी, जो समाज को नागवार गुजरी

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक और युवती एक ही क्षेत्र के रहने वाले थे और पिछले काफी समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों का रिश्ता परिजनों को शुरू से ही मंजूर नहीं था। वजह बताई जा रही है कि दोनों अलग-अलग जाति और सामाजिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते थे। परिवार ने कई बार दोनों को अलग करने की कोशिश की, धमकाया और समझाया, लेकिन उनका प्यार इन सब दबावों के आगे झुकने को तैयार नहीं था।

शादी के फैसले ने भड़काई नफरत

विवाद उस समय और गहरा गया जब प्रेमी युगल ने शादी करने का फैसला किया। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा ली थीं। यह बात जैसे ही परिजनों तक पहुंची, उन्होंने इसे अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा से जोड़ लिया। परिवार को डर था कि अगर यह शादी हुई तो समाज में उनकी ‘नाक कट जाएगी’। इसी झूठी शान और तथाकथित इज्जत को बचाने के लिए एक खौफनाक साजिश रची गई।

सड़क हादसे से एटा में हड़कंप, आक्रोशित लोगों ने जाम कर किया प्रदर्शन; पढ़ें पूरी खबर

उस रात की खौफनाक दास्तां

घटना वाली रात घर में तनाव चरम पर था। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया। इसके बाद जो हुआ, वह किसी भी संवेदनशील इंसान को झकझोर देने के लिए काफी है। गुस्से में अंधे परिजनों ने पहले दोनों के साथ जमकर मारपीट की।

धारदार हथियारों से किया गया हमला

प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती पुलिस जांच के अनुसार, मारपीट के बाद परिजनों ने धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से दोनों पर हमला कर दिया। चीख-पुकार को दबाने के लिए घर के कमरे बंद कर दिए गए। कुछ ही देर में प्यार करने वाले दो युवा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। हैरानी की बात यह है कि इस निर्मम हत्या में परिवार के बड़े-बुजुर्गों की भूमिका भी सामने आ रही है।

एटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: CCTV फुटेज से खुली लूट-चोरी की पांच वारदातें, यहां पढ़ें पूरा मामला

सुबह पुलिस को मिली गुप्त सूचना

अगली सुबह गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। तभी किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अंदर का दृश्य देखकर अधिकारी भी सन्न रह गए। घर के भीतर खून फैला हुआ था और दोनों शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े थे। पुलिस ने तुरंत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

12 घंटे में पुलिस ने सुलझाया हत्याकांड

एटा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें गठित कीं। मोबाइल कॉल डिटेल, गांव के लोगों से पूछताछ और पारिवारिक विवाद की जानकारी के आधार पर पुलिस को संदेह मृतका के परिवार पर गया। सख्ती से पूछताछ करने पर पिता, मां और बहन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

हत्या में प्रयुक्त खुरपा बरामद

पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खुरपा भी बरामद कर लिया है। यह वही हथियार है जिससे युवक और युवती पर ताबड़तोड़ वार किए गए थे। बरामदगी के बाद पुलिस ने हत्या की धाराएं बढ़ाते हुए आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 12 January 2026, 4:08 PM IST

Advertisement
Advertisement