हिंदी
आगरा के मलपुरा क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता, मां और भाई ने मिलकर युवती की हत्या कर शव यमुना में फेंक दिया। तीनों अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने अहम सबूत भी बरामद किए हैं।
पिता ही निकला बेटी का हत्यारा
Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। थाना मलपुरा क्षेत्र में युवती की बेरहमी से हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंकने के मामले का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड में युवती का अपना ही पिता हत्यारा निकला। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर परिवार ने सामाजिक बदनामी के डर से इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया।
इस मामले का खुलासा थाना मलपुरा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई से हुआ। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस की तत्परता से न सिर्फ हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ, बल्कि यह भी साफ हो गया कि अपराधी कोई बाहरी नहीं, बल्कि युवती का अपना परिवार ही था।
पुलिस के अनुसार मृतका अंशू यादव का एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। परिवार को समाज में बदनामी का डर सता रहा था। युवती अपने प्रेम संबंध को लेकर परिवार के दबाव और धमकियों से परेशान थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि युवती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उसने साफ तौर पर कहा था कि अगर उसके साथ कुछ भी गलत होता है तो इसके लिए उसके परिजन जिम्मेदार होंगे। इसके बावजूद परिवार ने उसकी बातों को नजरअंदाज किया और धीरे-धीरे उसके खिलाफ साजिश रच दी।
कुछ दिन बाद युवती अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की ओर से दी गई जानकारी संतोषजनक नहीं थी, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या में तब्दील करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जांच को तेज कर दिया।
आगरा का फौजी बना कुख्यात अपराधी, पुलिस से बचने के लिए रची अपनी मौत की साजिश, जानें कैसे हुआ खुलासा
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई सख्त पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपियों ने कबूल किया कि पिता, मां और भाई ने मिलकर हत्या की साजिश रची। योजना के तहत युवती को घर में ही दुपट्टे से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया।
हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने पूरी योजना बनाई। मृतका के शव को एक कार में रखा गया और सहयोगियों की मदद से उसे यमुना नदी में फेंक दिया गया, ताकि सबूत पूरी तरह मिटाए जा सकें और मामला दुर्घटना या लापता होने का रूप ले ले।