हम जिया नाही चाहित…, छात्र का शव औंधे मुंह मिला, मोबाइल रिकॉर्डिंग ने खोला रहस्य

गोपसराय अहिरन पुरवा के लापता छात्र शिवा सिंह का शव पानी की टंकी के नीचे मिला। मोबाइल में सुसाइड से पहले की रिकॉर्डिंग मिलने से मामला उलझ गया है। पुलिस आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 January 2026, 8:40 PM IST
google-preferred

Lucknow: गोपसराय अहिरन पुरवा निवासी दसवीं के छात्र शिवा सिंह (16) पुत्र नरेंद्र सिंह का शव रविवार सुबह नकाहरा गांव में पानी की टंकी के नीचे संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। शिवा शनिवार रात से लापता था। शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को घटनास्थल से शिवा का मोबाइल फोन और जैकेट पानी की टंकी के ऊपर मिली है, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है।

शनिवार रात से था लापता

परिजनों के अनुसार, शिवा दुर्जनपुर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में कक्षा दस का छात्र था। उसके चाचा जितेंद्र उर्फ रामू ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे शिवा घर से निकला था। उसी रात परिवार के लोग गन्ना लादकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से मसौधा मिल गए थे। देर रात करीब 1:30 बजे जब वे घर लौटे, तब शिवा घर पर नहीं था। पहले उन्होंने सोचा कि वह कहीं आसपास होगा, लेकिन जब काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चला तो चिंता बढ़ गई।

मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग

परिजनों ने शिवा की तलाश शुरू की और रिश्तेदारों की मदद से उसके मोबाइल फोन की लोकेशन निकलवाई गई। लोकेशन नकाहरा गांव की आई। जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो पानी की टंकी के नीचे शिवा का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

शातिर अपराधियों के खिलाफ UP STF का शिकंजा: 50 हजार का इनामी लखनऊ से गिरफ्तार, भाई-भाभी संग चला रहा था ठगी का खेल

पानी की टंकी पर मिला जैकेट और मोबाइल

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू की। पुलिस को पानी की टंकी के ऊपर शिवा की जैकेट और मोबाइल फोन मिला। मोबाइल फोन में एक वीडियो रिकॉर्डिंग पाई गई, जिसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया। पुलिस का कहना है कि यह वीडियो शिवा ने मौत से पहले खुद रिकॉर्ड किया था।

मोबाइल रिकॉर्डिंग में भावुक संदेश

पुलिस के अनुसार, मोबाइल में मिली रिकॉर्डिंग में शिवा भावुक होकर कह रहा है “हम जिया नाहीं चाहित है… हम पानी की टंकी पर बईठे अहन… मम्मी, पापा, चाचा, चाची, दादी सॉरी…” पुलिस ने बताया कि परिजनों ने भी आवाज की पहचान की है और कहा है कि रिकॉर्डिंग में आवाज शिवा की ही है। इसी आधार पर पुलिस फिलहाल इस मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।

परिजनों का हत्या का आरोप

हालांकि, परिजन पुलिस की इस थ्योरी से सहमत नहीं हैं। चाचा जितेंद्र उर्फ रामू का आरोप है कि शिवा की हत्या की गई है और उसे पानी की टंकी से नीचे फेंका गया है। उनका कहना है कि शिवा एक सामान्य और होनहार छात्र था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही उसने कभी आत्महत्या जैसा कोई संकेत दिया था। परिजनों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

फोरेंसिक टीम ने की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

ब्राह्मणों के फर्जी एनकाउंटर का आरोप, लखनऊ में अजय राय का सरकार पर सीधा हमला

पुलिस का पक्ष

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि मोबाइल में सुसाइड से पहले की रिकॉर्डिंग मिली है। फिर भी परिजनों के आरोपों को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिवार में मचा कोहराम

शिवा की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शिवा के पिता नरेंद्र सिंह दिल्ली में रहकर वाहन चलाने का काम करते हैं। घर पर उसकी मां कल्पना, छोटा भाई सूर्यांश और दादी उर्मिला रहती हैं। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही पिता दिल्ली से गोंडा के लिए रवाना हो गए हैं। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 11 January 2026, 8:40 PM IST

Advertisement
Advertisement