

कासगंज के सिढपुरा क्षेत्र में पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। पति का आरोप है कि उसने सास के साथ संबंधों के कारण पत्नी की हत्या की। आरोपी दामाद परिवार सहित फरार है। मृतका के दो नन्हे बच्चों की देखभाल अब कौन करेगा?
वारदात के बाद मौके पर तनाव का माहौल
Kasganj: जनपद कासगंज के सिढपुरा कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोप है कि पति ने अपनी सास के साथ अवैध संबंधों के चलते पत्नी की हत्या की है। घटना के बाद आरोपी दामाद अपने पूरे परिवार के साथ फरार है।
संदिग्ध मौत के बाद बढ़ा तनाव
पुलिस को देर रात सूचना मिली कि नगला परसी निवासी प्रमोद की 20 वर्षीय पत्नी शिवानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शव घर के बरामदे में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के चाचा नेमसिंह ने आरोप लगाया कि शिवानी के पति प्रमोद के सास से अवैध संबंध थे, जिसके कारण वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था।
‘I Love Muhammad’ के लिए अलीगढ़ में फिर प्रदर्शन: AIMIM ने राष्ट्रपति से कहा- इंसाफ करिए, जानें मामला
बीवी के मर्डर के बाद क्या किया?
शिवानी की शादी वर्ष 2018 में गंजडुंडवारा के गांव पालिया निवासी नारायण सिंह की पुत्री से हुई थी। मृतका के चाचा ने बताया कि प्रमोद आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता था और बीती देर शाम उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रमोद अपने परिवार के साथ फरार हो गया है।
पीड़िता के दो छोटे बच्चे
शिवानी की दो बेटियां हैं, जिनमें एक लगभग ढाई वर्ष की और दूसरी केवल छह माह की है। मृतका के परिजनों का कहना है कि वह मजबूर थी और पति से लगातार उत्पीड़न झेल रही थी। परिजन पुलिस से आरोपी दामाद और ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
सिढपुरा थाना पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। एसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।