‘I Love Muhammad’ के लिए अलीगढ़ में फिर प्रदर्शन: AIMIM ने राष्ट्रपति से कहा- इंसाफ करिए, जानें मामला

अलीगढ़ में AIMIM पार्टी ने “I Love Mohammad” के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष यामीन अब्बासी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर “दोहरी नीति” अपनाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 October 2025, 4:30 PM IST
google-preferred

Aligarh: "I Love Muhammad" के समर्थन में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी ने मंगलवार को अलीगढ़ में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ, जहां AIMIM के जिलाध्यक्ष यामीन अब्बासी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे।

"दोहरी नीति" अपनाने का आरोप लगाया

प्रदर्शन के दौरान AIMIM कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर धार्मिक मामलों में "दोहरी नीति" अपनाने का आरोप लगाया। AIMIM नेताओं का कहना है कि "I Love Muhammad" जैसे धार्मिक अभिव्यक्ति को देश में गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि अन्य धर्मों से जुड़े नारे और प्रतीकों को खुले तौर पर समर्थन मिलता है।

रूह कांपने वाली खबर: आगरा विसर्जन हादसे में 10वां शव मिला, जानें कैसे हुआ था इतना बड़ा हादसा

एसीएम को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन

प्रदर्शन के बाद AIMIM प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर मजिस्ट्रेट (ACM) को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि किसी विशेष धर्म की भावना को आहत करने की कोशिशें रोकी जाएं और "I Love Mohammad" जैसे धार्मिक नारों को सांप्रदायिक रंग देने वालों पर कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अभिव्यक्ति की आज़ादी सभी नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है और किसी धर्म विशेष के प्रति प्रेम जताना कोई अपराध नहीं होना चाहिए।

यामीन अब्बासी का बयान

AIMIM अलीगढ़ जिलाध्यक्ष यामीन अब्बासी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "जब कोई ‘I Love Ram’ कहे तो वह देशभक्ति बन जाती है, लेकिन ‘I Love Muhammad’ को संदेह की नजर से देखा जाता है। यह दोहरी नीति आखिर कब तक चलेगी? हमारा प्रदर्शन किसी के खिलाफ नहीं बल्कि समानता की मांग के लिए है।"

उन्होंने स्पष्ट किया कि AIMIM संविधान के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी इसी तरह लोकतांत्रिक पद्धति से अपनी बात रखती रहेगी।

पति हुआ फेल! ससुर बोला- बहुरानी मेरे साथ बिस्तर पर…पढ़ें मैनपुरी का शर्मनाक मामला

रही पुलिस की कड़ी निगरानी

प्रदर्शन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मौके पर थाना सिविल लाइन पुलिस बल के साथ-साथ अन्य सुरक्षाबल भी तैनात रहे। पुलिस की निगरानी में प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

सोशल मीडिया से शुरू हुई बहस अब सड़कों तक

"I Love Muhammad" को लेकर सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस अब राजनीतिक और सामाजिक आंदोलन का रूप लेती जा रही है। AIMIM जैसे दलों ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के अधिकार से जोड़ते हुए समर्थन देना शुरू कर दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और भी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

अलीगढ़ में AIMIM पार्टी ने "I Love Muhammad" के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष यामीन अब्बासी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए एसीएम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 7 October 2025, 4:30 PM IST