बदायूं में पट्टेदारों पर भू-माफियाओं का साया, प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

बदायूं के गुलाबगंज गनियाई गांव में पट्टेदारों को भू-माफियाओं से खतरा बना हुआ है। जमीन मिलने के बाद भी दबंग फसल पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। पट्टेदारों ने प्रशासन से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 January 2026, 8:46 PM IST
google-preferred

Budaun: बदायूं जनपद के कादरचौक थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गनियाई गांव में वैध पट्टेदारों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रशासन द्वारा लंबी कार्रवाई के बाद भू-माफियाओं से खाली कराई गई सरकारी जमीन जब पट्टेदारों को सौंपी गई, तब उन्हें उम्मीद थी कि अब वे चैन से खेती कर सकेंगे। लेकिन जमीन मिलने के कुछ ही समय बाद पट्टेदारों पर एक बार फिर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

भू-माफियाओं से जान-माल का खतरा

पट्टेदारों का आरोप है कि गांव के ही भू-माफिया चंद्रपाल पाल पुत्र किशनलाल और राजेश्वर उर्फ राजू प्रधान लगातार उन्हें डराने-धमकाने में लगे हुए हैं। दोनों पर आरोप है कि वे पट्टेदारों की फसल पर अवैध कब्जा करने की फिराक में हैं और इसके लिए तरह-तरह के दबाव बना रहे हैं। पट्टेदारों का कहना है कि उन्हें खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं कि यदि उन्होंने जमीन नहीं छोड़ी तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

बदायूं में कलयुगी मां की क्रूरता से मानवता हुई शर्मसार, खेत में दिखा ऐसा मंजर… जिसे देखकर सहम गया पूरा इलाका

फसल बर्बाद करने की दी जा रही धमकी

पट्टेदारों के अनुसार, भू-माफिया न सिर्फ कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि उनकी खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि दिन-रात की मेहनत से उन्होंने फसल तैयार की है, लेकिन डर के माहौल में वे अपनी जमीन पर जाने से भी घबरा रहे हैं। कई पट्टेदारों ने आरोप लगाया कि भू-माफिया उनके खेतों के आसपास घूमकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी दबंग सक्रिय

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी यही भू-माफिया लंबे समय तक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाए हुए थे। कई बार शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जामुक्त कराया और वैध पट्टेदारों को सौंपा। लेकिन अब दबंग एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं और प्रशासन की कार्रवाई को खुली चुनौती दे रहे हैं। इससे साफ है कि भू-माफियाओं के हौसले अभी भी बुलंद हैं।

बदायूँ में चपरासी पद चयन में मनमानी का आरोप, पुनः भर्ती की मांग ने पकड़ा जोर; पढ़ें पूरा मामला

पट्टेदारों ने प्रशासन से मांगी सुरक्षा

डरे-सहमे पट्टेदारों ने बदायूं जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया, तो कोई बड़ी घटना घट सकती है। पट्टेदारों ने मांग की है कि खेतों पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

“जमीन तो मिल गई, लेकिन डर खत्म नहीं हुआ”

पट्टेदारों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन ने भले ही उन्हें कागजों में जमीन का मालिक बना दिया हो, लेकिन हकीकत में वे आज भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है, “जमीन तो हमें मिल गई, लेकिन डर खत्म नहीं हुआ। अगर हमारी जान-माल सुरक्षित नहीं है, तो खेती कैसे करेंगे?” किसानों का आरोप है कि दबंगों के डर से कई पट्टेदार खेतों में काम करने नहीं जा पा रहे हैं।

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 11 January 2026, 8:46 PM IST

Advertisement
Advertisement