Etah: एटा जिले के एक गांव में प्यार का रिश्ता खून में डूब गया। रात के सन्नाटे में जो मुलाकात चुपके से शुरू हुई थी, वह कुछ ही पलों में दो जिंदगियों के खत्म होने की वजह बन गई। धारदार हथियार से की गई इस दोहरी हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। गांव में सन्नाटा, घरों में डर और हर जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर ऑनर के नाम पर इंसान इतना बेरहम कैसे हो सकता है।
आपत्तिजनक हालत में देख लिया प्रेमी को
यह सनसनीखेज मामला थाना जैथरा क्षेत्र के गांव गढ़ी सुहागपुर का है। जानकारी के अनुसार प्रेमी देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्से में तमतमाए परिजनों ने आपा खो दिया और प्रेमी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में प्रेमी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रेमिका की भी हत्या की पुष्टि
इतना ही नहीं, वारदात के बाद प्रेमिका की भी हत्या कर दिए जाने की पुष्टि हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर से युवती का शव बरामद किया। दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग सहमे हुए हैं और माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण बना हुआ है।
मौके से फरार आरोपी परिजन
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी परिजन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों में आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की पूरी कड़ी सामने आ सके।
एसएसपी ने किया निरीक्षण
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने प्रेमी के शव का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। एसएसपी ने इस घटना को अत्यंत दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतका के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है।
गांव में दहशत का माहौल
डबल मर्डर की इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई थी।
