मैनपुरी में बुलेट की टक्कर से किसान की मौत, सड़क पर मची अफरा-तफरी, आरोपी फरार

मैनपुरी के जेल चौराहे पर तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने साइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक सवार फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Updated : 11 December 2025, 2:48 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद मैनपुरी में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। जेल चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने साइकिल से अपने घर लौट रहे किसान को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। वहीं, बाइक सवार युवक दुर्घटना के तुरंत बाद फरार होने में सफल हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

खाद की बोरी लेकर घर लौट रहा था किसान

मृतक किसान सुबह खेतों में खाद डालने के लिए बाजार से खाद की बोरी खरीदकर साइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह मैनपुरी के जेल चौराहे के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक बुलेट बाइक ने तेज रफ्तार और अनियंत्रित तरीके से आते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही किसान साइकिल समेत सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर चोटों के कारण वहीं उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की गति इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद किसान कुछ मीटर दूर जा गिरा।

मैनपुरी में दहेज उत्पीड़न: शादी के दस साल बाद ससुरालियों पर दहेज की मांग का आरोप, पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार

स्थानीय लोगों ने बताया कि उस समय सड़क पर सामान्य भीड़ थी, लेकिन इस तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पर किसी भी नियम का पालन नहीं किया। घटना देखकर लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन तब तक किसान की सांसें थम चुकी थीं।

बाइक सवार युवक मौके से हुआ फरार

हादसे के तुरंत बाद बाइक सवार युवक अपनी बुलेट बाइक को छोड़ने की बजाय तेज गति से वहां से फरार हो गया। लोग उसे रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह भीड़ को चकमा देकर निकल गया। कुछ लोगों ने बाइक के नंबर को देखने की कोशिश की, लेकिन तेज गति और अफरा-तफरी के कारण नंबर साफ नहीं दिख सका।

Mainpuri Breaking News

कैमरे में कैद घटना (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बुलेट बाइक सवार युवक आसपास के क्षेत्र का लग रहा था और अक्सर इस सड़क पर तेज रफ्तार में घूमते देखा जाता था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में जैसे ही यह खबर पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है और वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच और आरोपी बाइक सवार की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

साधु बनकर रहा कुख्यात डकैत, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे; पढ़ें मैनपुरी की पूरी खबर

सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने दिया बयान

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया- "हादसा बेहद दुखद है। बुलेट बाइक सवार युवक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है। दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और परिजनों को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।"

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 11 December 2025, 2:48 PM IST