हिंदी
सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के एक मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी किया गया लगभग पूरा सामान बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.20 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Sonbhadra: सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के एक मामले का 24 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा किया है। जुगैल थाना पुलिस ने चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने यह गिरफ्तारी 29 जनवरी 2026 को जुगैल थाना क्षेत्र के जलकढवा रोड स्थित एक पुलिया के पास से की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजन कुमार उर्फ जोगेन्द्र कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष), पुत्र बुद्धिमान, निवासी ग्राम सेमिया, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी के सामान को ठिकाने लगाने की फिराक में था, तभी उसे पकड़ लिया गया।
इस संबंध में थाना जुगैल पर मु.अ.सं. 12/2026 के तहत धारा 305(क) और 331(4) बीएनएस में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को चोरी की सूचना 28 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजकर 08 मिनट पर प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी और संभावित स्थानों पर दबिश दी।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया लगभग शत-प्रतिशत सामान बरामद किया गया है। बरामदगी में स्टील व अन्य धातुओं के बर्तन, कुकर, कपड़े तथा पीली और सफेद धातु के आभूषण शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब ₹1,20,000/- बताई जा रही है। बरामद सामान को विधिक प्रक्रिया के तहत सील कर लिया गया है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देश पर की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में जुगैल थाना पुलिस ने इस केस को सुलझाया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम ने लगातार प्रयास करते हुए आरोपी तक पहुंच बनाई।
चोरी के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक जुगैल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक उमाशंकर गिरी, कांस्टेबल दीपक कुमार और कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल थे। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी को ट्रैक किया।
Sonbhadra News: कठपुरवा में डीएम की औचक जांच, स्टेडियम की स्थिति देखकर अधिकारियों में मची खलबली
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की जाएगी। पुलिस का कहना है कि चोरी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहा है या नहीं।