हिंदी
सोनभद्र के जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कठपुरवा मिनी स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विकास खंडों में मिनी स्टेडियम निर्माण की कार्ययोजना प्रस्तुत करने, सुविधाएं बढ़ाने और जर्जर भवन ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
डीएम का औचक निरीक्षण (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Sonbhadra: जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने गुरुवार को रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के कठपुरवा गांव स्थित मिनी स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। साथ ही जिले के सभी विकास खंडों में मिनी स्टेडियम स्थापित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश युवा कल्याण विभाग को दिए।
जिलाधिकारी के निरीक्षण से प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। उन्होंने स्टेडियम परिसर में पहुंचकर सबसे पहले खेल मैदान की स्थिति, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बाउंड्री और अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कई कमियां सामने आईं, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र सुधार सुनिश्चित करने को कहा।
Sonbhadra News: सोनभद्र में सड़कों पर फूट पड़ा लोगों का आक्रोश, इन सभी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने युवा कल्याण अधिकारी से जिले में संचालित मिनी स्टेडियमों की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि वर्तमान में सोनभद्र जनपद के बभनी, रॉबर्ट्सगंज, नगवां और घोरावल विकास खंड की ग्राम पंचायतों में कुल चार मिनी स्टेडियम स्थापित हैं। इन स्टेडियमों में युवाओं को खेल प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि प्रत्येक विकास खंड में युवाओं के लिए खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिनी स्टेडियमों का निर्माण कराया जाए। जिन विकास खंडों में अभी तक मिनी स्टेडियम नहीं बने हैं, वहां शीघ्र स्थल चयन कर प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं का विस्तार होने से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
मिनी स्टेडियम पहुंचे जिलाधिकारी (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
जिलाधिकारी ने कठपुरवा मिनी स्टेडियम परिसर में स्थित पुरानी भवन संरचना का भी निरीक्षण किया, जो काफी जर्जर अवस्था में पाई गई। उन्होंने इसे सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक बताते हुए तत्काल ध्वस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण के बाद उस स्थान का उपयोग खेल गतिविधियों या अन्य उपयोगी संरचनाओं के निर्माण में किया जाए।
Sonbhadra News: सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग की शर्मनाक लापरवाही, ठंड में भटकती महिलाएं और बच्चे
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टेडियमों में नियमित रूप से खेल गतिविधियां संचालित हों, स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण मिले और समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि स्टेडियम केवल निर्माण तक सीमित न रहें, बल्कि उनका प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए।