|Video| Mainpuri पुलिस ने एक सनसनीखेज अपहरण कांड का किया खुलासा
नोएडा से फर्रुखाबाद के किशोर शिव सिंह को अपहरण कर 18 घंटे तक बंधक बनाया गया। किशनी पुलिस ने इटावा–बेवर रोड पर मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया और किशोर को सुरक्षित मुक्त कराया। मौके से तमंचा, कारतूस, चाकू और थार गाड़ी बरामद हुई। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में दहशत फैल गई।