सपा सांसद डिंपल यादव ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र… मैनपुरी में मतदाता सूची को लेकर उठी नई मांग, जानिए क्या है मामला

मैनपुरी में मतदाता सूची को लेकर उठे सवाल, डिंपल यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा। यह पत्र जनपद में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को नोटिस निस्तारित करने के लिए मतदान केंद्रों के पास विशेष कैंप लगाने की मांग के लिए है।

Updated : 29 January 2026, 4:09 PM IST
google-preferred

Mainpuri: समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव ने जिले में चल रही एसआईआर (Special Intensive Revision) प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को जारी किए गए नोटिसों के निस्तारण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने जिलाधिकारी मैनपुरी को पत्र लिखकर मतदान केंद्रों के पास विशेष कैंप लगाने की मांग की है। सांसद का यह कदम ऐसे समय में आया है जब बड़ी संख्या में मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाने से आम लोगों में भ्रम और परेशानी बढ़ रही है।

नोटिस वितरण से मतदाताओं में भ्रम

सांसद डिंपल यादव ने अपने पत्र में कहा है कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत कई मतदाताओं को नोटिस भेजे गए हैं। इनमें से कुछ नोटिस उनके नाम के मतदाता सूची से हटने या दस्तावेजों में त्रुटि होने की जानकारी देते हैं। इससे मतदाता परेशान हैं और उन्हें अपने मतदाता सूची में नाम सही कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मतदान केंद्रों के पास विशेष कैंप लगाए जाएं तो मतदाता आसानी से अपने दस्तावेज जांच सकते हैं, सुधार कर सकते हैं और नोटिस का निस्तारण करा सकते हैं।

Mainpuri Politics: मैनपुरी में सुनी गई जनता की समस्याएं, जानिये पूरा अपडेट

पारदर्शिता और लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा

सांसद ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि विशेष कैंप लगाने से न केवल लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा होगी, बल्कि प्रक्रिया में पारदर्शिता भी बनी रहेगी। उनके अनुसार, इससे किसी भी पात्र मतदाता का नाम गलत तरीके से हटने या अन्य किसी त्रुटि से प्रभावित होने से बचाया जा सकेगा।

Samajwadi Party MP Dimple Yadav

सपा सांसद डिंपल यादव की पहल (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

सांसद ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस दिशा में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि मतदाता सूची में किसी भी गलती का तुरंत निस्तारण होना चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी मतदाता के अधिकारों का हनन न हो।

मतदाता सुविधा और जागरूकता

विशेष कैंप लगाने की योजना से मतदाता न केवल अपनी जानकारी अपडेट कर पाएंगे, बल्कि उन्हें यह भी समझने का अवसर मिलेगा कि एसआईआर प्रक्रिया कैसे काम करती है। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और मतदाता अपने अधिकारों के प्रति सजग रहेंगे।

सांसद डिंपल यादव का यह कदम विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले मतदाताओं के लिए मददगार साबित हो सकता है, जहां अक्सर दस्तावेजों की जांच और सुधार के लिए प्रशासनिक दफ्तरों तक पहुंचना कठिन होता है।

 शंकराचार्य अपमान से लेकर वोट कटने तक, सपा सांसद Dimple Yadav का सरकार पर तीखा हमला

प्रशासन की भूमिका और आगे की कार्रवाई

अब यह देखना बाकी है कि जिला प्रशासन इस पत्र पर क्या कदम उठाता है। सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मतदान केंद्रों के पास विशेष कैंप लगाने से मतदाता सूची की त्रुटियों को शीघ्र निस्तारित किया जा सकता है। प्रशासन इस दिशा में समय पर कार्रवाई करता है या नहीं, यह आगामी दिनों में स्पष्ट होगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 29 January 2026, 4:09 PM IST

Advertisement
Advertisement