हिंदी
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह मैनपुरी पहुंचे और पुलिस लाइन रोड स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने प्रशासन को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह
Mainpuri: उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह मैनपुरी पहुंचे और पुलिस लाइन रोड स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने प्रशासन को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कई अहम और विवादित बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के दलित महिला से जुड़े विवादित बयान “रेप करो, तीर्थ फल मिलेगा” पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “यह तो इन लोगों की परंपरा में रहा है। ऐसे लोग गैर जिम्मेदाराना और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन लोगों ने ठेका ले रखा है। निश्चित रूप से ऐसे लोगों के खिलाफ वहां की सरकार और प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”
देवरिया पुलिस की मजबूत पैरवी: कोर्ट ने सुनाई छह को 10 साल की सजा, 2019 में की थी हत्या
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी अधिकारियों पर रोक लगने को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “संवैधानिक दायरे में हर व्यक्ति को अधिकार प्राप्त है। लेकिन एक लक्ष्मण रेखा भी होती है। इसे पार करने का अधिकार किसी को नहीं है, चाहे वह मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो या विधायक ही क्यों न हो। संविधान और कानून के दायरे में रहकर हर व्यक्ति को अपने अधिकारों का पालन करना चाहिए।”
मैनपुरी: पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री #जयवीरसिंह ने पुलिस लाइन रोड ट्रांजिट हॉस्टल में जनता की समस्याएं सुनी और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
#UPNews #Manpuri pic.twitter.com/MKZP8xyrub
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 17, 2026
बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा पर जयवीर सिंह ने कहा, “यह उनका निजी आकलन है। वह एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी हैं और जो निर्णय उन्होंने लिया है, उसके अनुसार काम कर रही हैं। इसमें मेरी कोई टिप्पणी नहीं।”
4 महीने पहले बॉयफ्रेंड से की शादी, फिर भी दूसरे मर्द के साथ…मौत से हुआ कानपुर बीवी का अंत
बनारस के मणिकर्णिका घाट पर अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति टूटने की खबर पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “मुझे लगता है मूर्ति शायद नहीं टूटी है। किसी को भी अहिल्याबाई होल्कर जी का अपमान करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर किसी तरह से मूर्ति को क्षति पहुंची है, तो नई मूर्ति लगाई जाएगी। निश्चित रूप से अहिल्याबाई होल्कर जी की मूर्ति का अपमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नहीं होने दिया जाएगा।”