4 महीने पहले बॉयफ्रेंड से की शादी, फिर भी दूसरे मर्द के साथ…मौत से हुआ कानपुर बीवी का अंत

कानपुर के महाराजपुर इलाके में पत्नी की हत्या कर पति के खुद थाने पहुंचकर सरेंडर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार महीने पहले हुए प्रेम विवाह का अंत शक, गुस्से और हिंसा में हुआ।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 January 2026, 3:31 PM IST
google-preferred

Kanpur News: शक जब हदें पार कर जाए तो रिश्तों का खून हो जाता है। महाराजपुर इलाके में सामने आई इस सनसनीखेज वारदात ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। जिस पत्नी के साथ प्यार की कसमें खाई थीं, उसी की जान पति ने ले ली और फिर खून से सना सच खुद थाने जाकर पुलिस के सामने उगल दिया। चार महीने पहले शुरू हुई प्रेम कहानी इतनी दर्दनाक और खौफनाक मोड़ ले लेगी, किसी ने सोचा भी नहीं था।

चार महीने की शादी का दर्दनाक अंत

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी करीब 25 वर्षीय सचिन सिंह ने गांव की ही 22 वर्षीय श्वेता सिंह से चार महीने पहले प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों गुजरात चले गए थे, जहां कुछ समय तक साथ रहे। बाद में करीब एक माह पहले सचिन पत्नी को लेकर कानपुर के रूमा स्थित हाईटेक सिटी में किराए के कमरे में रहने लगा।

शक ने बिगाड़े रिश्ते

बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से सचिन को पत्नी के चरित्र को लेकर शक होने लगा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। शुक्रवार रात को ये विवाद और ज्यादा बढ़ गया। सचिन का दावा है कि जब वह अचानक कमरे पर पहुंचा तो वहां पड़ोस में रहने वाले इंजीनियरिंग के कुछ छात्र मौजूद थे और पत्नी भी उनके साथ थी।

पुलिस पहुंची, लेकिन टल नहीं सकी अनहोनी

इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच जोरदार झगड़ा हुआ, जिसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि उस वक्त पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामला वहीं खत्म मान लिया गया। लेकिन ये शांति ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी।

सुबह हुआ कत्ल

शनिवार सुबह शक और गुस्से में डूबे सचिन ने पत्नी श्वेता की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह मौके से भागा नहीं, बल्कि सीधे महाराजपुर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसके बयान से पुलिस भी सन्न रह गई।

चारपाई पर मिला शव

पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कमरे पर पहुंची, जहां चारपाई पर श्वेता का शव पड़ा मिला। सूचना पर डीसीपी पूर्वी और एसीपी चकेरी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

जांच में जुटी पुलिस

महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पत्नी की हत्या के आरोप में पति को हिरासत में ले लिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रेम, शक और गुस्से की इस खौफनाक कहानी ने इलाके में दहशत और सवाल दोनों खड़े कर दिए हैं।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 17 January 2026, 3:31 PM IST

Advertisement
Advertisement