हिंदी
देवरिया में गैरइरादतन हत्या के एक पुराने मामले में अदालत ने छह आरोपियों को 10-10 साल के सश्रम कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस की प्रभावी पैरवी से यह बड़ी सफलता मिली है।
सजा
Deoria: देवरिया में कानून का शिकंजा आखिरकार कस ही गया। सालों पुराने एक खूनी विवाद में शामिल आरोपियों को अदालत ने ऐसी सजा सुनाई है। जिसने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। गैरइरादतन हत्या के इस मामले में पुलिस की सधी हुई जांच और मजबूत पैरवी ने रही। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत देवरिया पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अपराध के खिलाफ एक कड़ा संदेश मानी जा रही है।
यह मामला थाना बरहज क्षेत्र का है। जहां साल 2019 में एक हिंसक घटना के दौरान मारपीट और जानलेवा हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में थाना बरहज पर धारा 148, 149, 323, 304, 504 और 506 भादवि में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार साक्ष्य जुटाने और गवाहों को सुरक्षित रखने में लगी हुई थी। जिससे आरोपियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।
UP Encounter: देवरिया में इनामी अपराधी को दबोचने में पुलिस की जी-तोड़ कार्रवाई, अवैध हथियार बरामद
देवरिया पुलिस की प्रभावी पैरवी और अभियोजन पक्ष की मजबूत दलीलों के बाद अदालत ने 16 जनवरी को बड़ा फैसला सुनाया। न्यायालय ने गैरइरादतन हत्या के इस मामले में छह अभियुक्तों को दोषी ठहराते हुए 10-10 साल का सश्रम कारावास और 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। सजा पाने वालों में हैदरअली पुत्र निजामुद्दीन, इस्तेहार अहमद पुत्र तफाजुल राइन, फैय्याज राइन पुत्र तफाजुल राइन, सिस्टू उर्फ हैदर पुत्र इकबाल राइन, सन्नी साहनी पुत्र संतोष साहनी और शालू पुत्र नसरुद्दीन शामिल हैं। सभी आरोपी कस्बा बरहज के पटेल नगर पश्चिमी क्षेत्र के निवासी हैं।
यह फैसला ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत देवरिया पुलिस की लगातार मेहनत का नतीजा माना जा रहा है। इस पूरे मामले में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी हरेन्द्र निषाद ने अदालत में मजबूती से पक्ष रखा। कोर्ट मुहर्रिर सौरभ त्रिपाठी, थाना बरहज के पैरवीकार आरक्षी रविकान्त यादव और मॉनिटरिंग सेल प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह की भूमिका भी अहम रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे फैसले अपराधियों में डर और आम लोगों में कानून के प्रति भरोसा बढ़ाते हैं।
देवरिया में कोबरा को पकड़ना पड़ा भारी, सांप ने 50 से ज्यादा बार काटा
इस सजा के बाद देवरिया में यह साफ संदेश गया है कि चाहे कितना भी समय बीत जाए> अपराध का हिसाब जरूर होगा। पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत आगे भी गंभीर अपराधों में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की कार्रवाई जारी रहेगी।