हिंदी
देवरिया में थाना सुरौली और मदनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस अपराधियों पर सख्ती बरकरार रखेगी।
मुठभेड़ में मन्टू यादव गिरफ्तार (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Deoria: देवरिया जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सुरौली और थाना मदनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बरहज राजेश चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना सुरौली और थाना मदनपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पकड़ी बाजार क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सुकईपुरा से ठाकुरदेवा पुल की ओर जाने वाली सड़क से एक बदमाश मोटरसाइकिल से आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दो टीमें बनाकर घेराबंदी की। कुछ ही देर में एक मोटरसाइकिल सवार सुकईपुरा की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा। तेज रफ्तार में भागने के दौरान उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई, जिसके बाद वह वाहन छोड़कर पैदल ही भागने लगा।
देवरिया की सड़क पर रात भर चली पुलिस-क्रिमिनल टकराहट, जानलेवा फायरिंग से इलाके में हड़कंप#UPNews #Encounter #WantedCriminal @DeoriaPolice @Uppolice pic.twitter.com/4LRKqc2cgQ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 16, 2026
जब पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने उसे काबू में लेकर तत्काल अस्पताल भेजवाया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक हीरो होंडा सीडी-100 एसएस मोटरसाइकिल (भूरे रंग की) बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्त की पहचान मन्टू यादव उर्फ अपराधी पुत्र अखिलेश यादव, निवासी बभनी बेलवनिया, थाना मदनपुर, जनपद देवरिया के रूप में हुई।
Police Transfer in Deoria: देवरिया में चली तबादला एक्सप्रेस, कई पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ थाना सुरौली पर मुकदमा संख्या 06/2026 धारा 109, 317(2) बीएनएस एवं 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली आजमगढ़ के मुकदमा संख्या 472/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। उसके खिलाफ देवरिया और आजमगढ़ जनपदों में हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी, आर्म्स एक्ट तथा एससी/एसटी एक्ट सहित कुल सात मुकदमे दर्ज हैं।