हिंदी
नोएडा से फर्रुखाबाद के किशोर शिव सिंह को अपहरण कर 18 घंटे तक बंधक बनाया गया। किशनी पुलिस ने इटावा–बेवर रोड पर मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया और किशोर को सुरक्षित मुक्त कराया। मौके से तमंचा, कारतूस, चाकू और थार गाड़ी बरामद हुई। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में दहशत फैल गई।
Mainpuri: मैनपुरी में पुलिस ने एक सनसनीखेज अपहरण का खुलासा कर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। 16 जनवरी की रात नोएडा के जीरो प्वाइंट से फर्रुखाबाद निवासी किशोर शिव सिंह का तमंचा और चाकू की नोक पर अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने परिवार से पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की और अब तक करीब एक लाख रुपये वसूल लिए।
अपहृत किशोर को 18 घंटे तक थार गाड़ी में बंधक बनाकर नोएडा, शिकोहाबाद, आगरा, इटावा, करसना होते हुए मैनपुरी के किशनी क्षेत्र में घुमाया गया। इस दौरान किशोर के साथ मारपीट की गई और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
17 जनवरी को किशनी पुलिस को अपहरणकर्ताओं की लोकेशन मिली। इटावा-बेवर रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास सघन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और किशोर को सुरक्षित मुक्त कराया।
पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू और अपहरण में इस्तेमाल थार गाड़ी बरामद की। एसपी सिटी मैनपुरी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह सुनियोजित अपहरण था और आरोपियों से पूछताछ जारी है।