हिंदी
मैनपुरी के ग्राम जिरौली में पुश्तैनी जमीन पर जबरन सीसी खड़ंजा डालने का आरोप सामने आया है। पीड़ित ग्रामीण ने ग्राम प्रधान और दबंगों पर धमकी देने और कोर्ट में मामला होने के बावजूद निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीण पहुंचे पुलिस के पास
Manpuri: दबंगई, राजनीतिक रसूख और सिस्टम की चुप्पी… मैनपुरी जिले के थाना बिछवां क्षेत्र से सामने आया यह मामला बताता है कि कैसे गांवों में आज भी ताकत के दम पर जमीन और रास्तों का खेल खेला जा रहा है। पुश्तैनी जमीन पर जबरन सीसी खड़ंजा डलवाने का आरोप लगाते हुए एक ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का दावा है कि मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद दबाव और धमकियों के जरिए निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है।
पुश्तैनी जमीन पर जबरन रास्ता निकालने का आरोप
थाना बिछवां क्षेत्र के ग्राम जिरौली निवासी सफुद्दीन खां पुत्र नन्हे खां ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा है। सफुद्दीन का कहना है कि उनकी करीब 100 वर्ष पुरानी काबिज पुश्तैनी जमीन पर जबरन सीसी खड़ंजा डालकर रास्ता निकाला जा रहा है, जबकि मौके पर कोई भी सरकारी या सार्वजनिक रास्ता मौजूद नहीं है।
ग्राम प्रधान पर दबंगई और राजनीतिक प्रभाव का आरोप
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के प्रधान मनोज पुत्र इंद्रपाल सिंह अपने राजनीतिक प्रभाव और दबंगई के बल पर यह रास्ता निकलवाना चाहते हैं। सफुद्दीन का कहना है कि इस रास्ते का उद्देश्य कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाना है, न कि गांव की जरूरत को पूरा करना।
थाने में शिकायत, लेकिन नहीं हुई सुनवाई
शिकायती पत्र में बताया गया है कि इस मामले को लेकर वह पहले भी कई बार थाना बिछवां में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने के कारण दबंगों के हौसले और बढ़ गए हैं।
धमकी देने का भी आरोप
सफुद्दीन खां ने यह भी आरोप लगाया है कि अल्लाबख्श, जावेद, सवेर, सिराजुद्दीन के पुत्रगण, अमरुद्दीन और जीशान पुत्र अमरुद्दीन लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि दबाव बनाकर उसे अपनी जमीन छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
कोर्ट में विचाराधीन मामला, फिर भी निर्माण की कोशिश
पीड़ित के अनुसार यह विवाद वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद जबरन सीसी खड़ंजा निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है, जो कानून की खुली अवहेलना है। पीड़ित को आशंका है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
एसपी से की कार्रवाई की मांग
सफुद्दीन खां ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से मांग की है कि मौके पर हो रहे जबरन निर्माण कार्य को तत्काल रुकवाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा मिल सके। फिलहाल मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में है। अब यह देखना अहम होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कदम उठाता है और क्या पीड़ित को उसकी पुश्तैनी जमीन पर न्याय मिल पाता है या नहीं।