फरेंदा में सरकारी सड़क पर अतिक्रमण की कोशिश! प्रशासन की चुप्पी से बढ़ा जनआक्रोश, ग्रामीणों ने लगाई गुहार
फरेंदा कस्बे में फॉरेस्ट रोड पर अवैध निर्माण के चलते स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है। आरोप है कि स्वीकृत नक्शे के विपरीत भवन का छज्जा सड़क पर बढ़ाया जा रहा है, जिससे प्रमुख मार्ग अवरुद्ध होने का खतरा है। शिकायतों के बावजूद प्रशासन की चुप्पी और कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।