Nainital: हल्द्वानी में आधी रात को दबिश, अवैध बेसमेंट खुदाई पर एसडीएम ने की ये कार्रवाई

हल्द्वानी के छड़ायल नायक क्षेत्र में बुधवार देर शाम एसडीएम राहुल शाह ने अवैध बेसमेंट खुदाई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खुदाई मशीन और डंपर को सीज कर दिया। प्रशासन ने भू-स्वामी पर भी अतिरिक्त जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण पर सख्ती जारी रहेगी।

Nainital:  हल्द्वानी शहर के छड़ायल नायक इलाके में बुधवार देर शाम प्रशासन की टीम ने दबिश दी। प्रशासन को अवैध खुदाई की सूचना मिली। बेसमेंट की अवैध खुदाई की सूचना पर एसडीएम राहुल शाह मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने देखा कि जमीन के नीचे तेजी से खुदाई का काम चल रहा है। पास ही एक खुदाई मशीन और एक डंपर खड़े थे, जिनसे कुछ देर पहले मिट्टी निकाली जा रही थी। एसडीएम ने बिना देर किए दोनों वाहनों को सीज कर दिया और पूरी गतिविधि को तुरंत रुकवा दिया।

जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने इस कार्रवाई में कुल 2.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश भी जारी किया।

सूत्रों के मुताबिक जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल को दिन में ही अवैध बेसमेंट निर्माण की शिकायत मिली थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने एसडीएम को मौके पर भेजा। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भूमि की खुदाई नियमों के खिलाफ की जा रही थी। इसके बाद जेसीबी पर 2 लाख और डंपर पर 30 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया।

प्रशासन ने इस अवैध निर्माण में जमीन के मालिक की भूमिका को भी गंभीर माना और उस पर 1.40 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया।  अधिकारियों ने साफ कहा है कि शहर में किसी भी तरह के अवैध निर्माण और अवैध खनन पर अब लगातार कार्रवाई होगी और नियम तोड़ने वालों को किसी तरह की राहत नहीं दी जाएगी।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशों के क्रम में छड़याल नायक क्षेत्र में अवैध बेसमेंट खुदान की शिकायत पर उपजिलाधिकारी राहुल शाह हल्द्वानी , राजस्व विभाग तथा खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई।

खबर अपडेट हो रही है...

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 4 December 2025, 2:31 PM IST