हिंदी
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम दुरुई में घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
गोरखपुर में दंपति पर हमला
Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र के ग्राम दुरुई में घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दुरुई निवासी सुमन पत्नी शंभू ने गोला थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बीते 18 जनवरी को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही दीपक पुत्र राम आधार, इसरावती पत्नी राम आधार और राम आधार पुत्र कल्लू अचानक उनके घर में घुस आए। आरोप है कि तीनों ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर लात-घूंसे तथा डंडे से बेरहमी से मारपीट करने लगे।
पीड़िता के अनुसार, हमले के दौरान जब वह खुद को बचाने की कोशिश कर रही थीं, तभी शोर सुनकर उनके पति शंभू मौके पर पहुंचे। पति द्वारा बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और दोनों पति-पत्नी को जमकर पीटा। मारपीट में दंपती को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं, जिससे काफी देर तक दोनों सदमे में रहे।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जाते-जाते हमलावर जान-माल की धमकी देते हुए फरार हो गए और भविष्य में और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार भय के साये में जीने को मजबूर है।
UGC पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद राकेश टिकैत का बयान, कही ये बात
तहरीर के आधार पर गोला पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, धमकी देने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। मेडिकल परीक्षण के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले से चली आ रही आपसी रंजिश के चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।
UP Crime: गोरखपुर में मजदूरी कर घर लौट रहे युवक पर हमला, आगे जो हुआ…
वहीं, थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।