Firing in Mainpuri: जीमीन विवाद में फायरिंग, युवक के पैर में गोली लगने से हड़कंप

मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के मधुपुरी गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। साढ़े तीन बिस्वा जमीन को लेकर हुए झगड़े के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई, जिसमें अनुज पुत्र शिववाक्स को पैर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 January 2026, 7:09 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जिले के किशनी थाना क्षेत्र के मधुपुरी गांव में जमीनी विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। साढ़े तीन बिस्वा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद उस समय उग्र हो गया, जब मामूली कहासुनी के बाद मामला मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल बन गया है।

जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार मधुपुरी गांव में साढ़े तीन बिस्वा जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने थे। पहले दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो कुछ ही देर बाद हाथापाई में बदल गई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने मामले की सूचना पुलिस को देने और शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया। इसी दौरान जब वह थाने की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक फायरिंग की घटना हो गई।

आईजीआरएस तक शिकायत के बाद भी नहीं सुधरा काम, सोनभद्र में सड़क निर्माण को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

इलाके में मची अफरा-तफरी

फायरिंग की इस घटना में अनुज पुत्र शिववाक्स को गोली मार दी गई। गोली अनुज के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोप है कि ऋषि पुत्र बलराम ने अनुज पर जानलेवा नीयत से फायरिंग की। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग सहम गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

घायल को जिला अस्पताल भेजा गया

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अनुज को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। चिकित्सकों के अनुसार अनुज की हालत गंभीर जरूर है, लेकिन फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। घायल युवक की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

पुलिस जांच में जुटी, गांव में तैनात हुआ बल

घटना की जानकारी मिलते ही किशनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

रायबरेली में स्कूल की मान्यता को लेकर बड़ा विवाद, गांधी परिवार सहित अफसरों पर लगे आरोप; जानिये क्या है मामला

तनावपूर्ण माहौल, सख्त कार्रवाई के संकेत

जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना के बाद मधुपुरी गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की निष्पक्ष व गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना से जुड़े सभी तथ्यों को सामने लाकर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 29 January 2026, 7:09 PM IST

Advertisement
Advertisement