Gorakhpur: अवैध खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार, माफियाओं में हड़कंप, कई वाहन सीज

जनपद में अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा के सख्त निर्देशों के क्रम में शनिवार को खनन विभाग ने एक साथ कई थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त तत्वों पर एक्शन लिया है।

Gorakhpur: जनपद में अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा के सख्त निर्देशों के क्रम में शनिवार को खनन विभाग ने एक साथ कई थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त तत्वों पर करारा प्रहार किया। इस कार्रवाई में कुल 10 वाहनों को सीज किया गया, जबकि करीब 5 लाख रुपये का अर्थदंड वसूल कर राजकोष में जमा कराया गया है।

खनन विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से यह अभियान चलाया। थाना चौरी-चौरा क्षेत्र में सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन अथवा बिना वैध प्रपत्रों के खनिज परिवहन कर रहे 6 वाहनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। वहीं थाना रामगढ़ताल क्षेत्र से 2 और थाना बेलीपार क्षेत्र से 2 वाहनों को अवैध खनिज परिवहन व ओवरलोडिंग के आरोप में जब्त किया गया। सभी वाहनों के खिलाफ खनन अधिनियम व संबंधित नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की गई।

डीएम ने दी हिदायत

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और बिना अनुमति खनिज परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि ऐसे कृत्य न केवल सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि पर्यावरण, सड़कों की सुरक्षा और आम नागरिकों की जान के लिए भी गंभीर खतरा बनते हैं। डीएम ने खनन विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तरह के अभियान लगातार और प्रभावी ढंग से चलाए जाएं।

Dehradun News: दो घंटे का मौन, लेकिन संदेश तेज: डोईवाला में शंकराचार्य मुद्दे पर कांग्रेस ने क्या दिए संकेत ?

डीएम ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें वाहनों की जब्ती के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन की प्राथमिकता है कि खनन कार्य पूरी तरह नियमों के दायरे में हो और किसी भी स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत को बर्दाश्त न किया जाए।

नैनीताल जाने वालों के लिए बड़ी खबर, बदला गया कैंचीधाम का रूट, जानें नया ट्रैफिक प्लान

खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

इस सख्त कार्रवाई के बाद अवैध खनन और ओवरलोडिंग में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आम जनता और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन के इस कड़े रुख की सराहना की है। खनन विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी जिलेभर में अभियान जारी रहेगा और अवैध खनन माफिया पर शिकंजा और कसा जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 24 January 2026, 9:33 PM IST

Advertisement
Advertisement