Gorakhpur News: वर्दी पर भरोसा पड़ा भारी, गोरखपुर में ठग ने उड़ाए 9.50 लाख रुपये; पढ़ें पूरा मामला

गोरखपुर में पुलिस की वर्दी पहने ठग ने आभूषण व्यापारी के कर्मचारी से 9.50 लाख रुपये लूट लिए। बैंक में रकम जमा कराने जा रहे कर्मचारी को डराकर बैग छीना गया। पुलिस CCTV के आधार पर जांच में जुटी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 January 2026, 9:38 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई एक चौंकाने वाली वारदात ने व्यापारियों में दहशत पैदा कर दी। पुलिस की वर्दी पहनकर आए एक जालसाज ने आभूषण व्यापारी के कर्मचारी से करीब 9.50 लाख रुपये की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गया। यह घटना शहर के व्यस्त इलाके घंटाघर के पास गीता प्रेस रोड पर हुई।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, पीपीगंज निवासी व्यापारी बलिराम जायसवाल की घंटाघर क्षेत्र में आभूषणों की दुकान है। शुक्रवार सुबह करीब 11:15 बजे उनके कर्मचारी संजय पाल दुकान की बिक्री से मिली 9.50 लाख रुपये की नकदी लेकर गीता प्रेस रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने के लिए निकले थे।

बताया जा रहा है कि जैसे ही संजय पाल मुंबई क्लॉथ हाउस (कालीबाड़ी मंदिर के पास) के नजदीक पहुंचे, तभी पुलिस की वर्दी जैसी पैंट और जैकेट पहने एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया। खुद को अधिकारी बताकर जालसाज ने कर्मचारी को डराया और नकदी से भरा बैग छीन लिया। आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि “GST के कागज लेकर आओ, तभी पैसा मिलेगा।”

Gorakhpur Crime: हैवान पति, 11 दिन की देरी से FIR, पत्नी को अब तक नहीं मिला न्याय

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

अचानक हुई इस घटना से कर्मचारी घबरा गया और तुरंत दुकान लौटकर पूरे मामले की जानकारी व्यापारी को दी। जब तक बलिराम जायसवाल और अन्य लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। व्यापारियों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल कर लूट की घटना ने आम लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।

Gorakhpur: योजनाओं में लापरवाही को लेकर डीएम ने बैंकर्स को लगाई फटकार, दी ये हिदायत

मामले को लेकर SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, इस वारदात के बाद व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से बाजार क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और नकदी लेनदेन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 31 January 2026, 9:38 AM IST

Advertisement
Advertisement