Maharajganj News: सड़क निर्माण में भारी धांधली का पर्दाफाश, जानें कैसे हुआ करोड़ों के खेल का खुलासा

महराजगंज में चौक-जमुनहिया सड़क निर्माण में भारी अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मानकों की अनदेखी से घटिया निर्माण हो रहा है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। जांच और कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 January 2026, 7:46 AM IST
google-preferred

Maharajganj: नगर पंचायत चौक से जमुनहिया वाया धरमौली तक बन रही सड़क के निर्माण में गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि करीब 70 लाख रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना में ठेकेदार और विभागीय जेई की कथित मिलीभगत से निर्माण मानकों को दरकिनार किया जा रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सड़क पर उतरकर विरोध करने की चेतावनी तक दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार लगभग 1500 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण जिला पंचायत की कार्यदायी संस्था के जरिए कराया जा रहा है। यह मार्ग क्षेत्र के लिए बेहद अहम है क्योंकि रोजाना सैकड़ों लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। इसके बावजूद ठेकेदार ने सड़क को तोड़कर महीनों से अधूरा छोड़ दिया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आधा-अधूरा काम, बढ़ता हादसों का खतरा

ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दो महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन अब तक सिर्फ गिट्टियां तोड़ने और कहीं-कहीं आधा-अधूरा गिट्टी बिछाने का काम हुआ है। नतीजा यह है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों के लिए यह मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक  आए दिन फिसलने और गिरने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।

मानकों की अनदेखी का आरोप

निर्माण मानकों के अनुसार, सड़क की पहली परत में करीब 15 सेंटीमीटर गहराई तक काली गिट्टी (डालामिक्स) का उपयोग किया जाना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि इसके बजाय सफेद गिट्टी और मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का आरोप है कि इस तरह का घटिया निर्माण भविष्य में सड़क के जल्दी टूटने का कारण बनेगा।

Maharajganj News: ससुराल में दामाद का तांडव, पत्नी समेत चार पर फेंका पेट्रोल और मिर्च पाउडर

ग्रामीणों ने की जांच और कार्रवाई की मांग

नाथनगर निवासी सद्दाम हुसैन, राम उत्तम, धरमौली निवासी नरसिंह कुमार, कन्हैया वर्मा, चौक निवासी राधेश्याम और आशीष सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उनका कहना है कि तय समयसीमा के भीतर मानक के अनुसार सड़क का निर्माण पूरा कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

प्रशासन का बयान

मामले में जिला पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार पाल ने कहा है कि शिकायत मिलने पर निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी और यदि अनियमितता पाई जाती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई की जरूरत है।

Maharajganj News: मतदान को लेकर सिसवा में उत्साह, नगर पालिका परिसर में अधिकारियों ने ली शपथ

अब निगाहें प्रशासन पर

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। अब यह देखना अहम होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है या फिर यह सड़क भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 31 January 2026, 7:46 AM IST

Advertisement
Advertisement