हिंदी
केदारनाथ धाम मंदिर परिसर में मोबाइल और कैमरे के इस्तेमाल पर बैन की तैयारी शुरू हो गई है। बद्री-केदार मंदिर समिति और जिला प्रशासन मिलकर कार्य योजना बना रहे हैं। नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
मंदिर परिसर में मोबाइल-कैमरा पर रोक
Rudraprayag: केदारनाथ धाम मंदिर के भीतर और मंदिर परिसर में मोबाइल फोन व कैमरे के प्रयोग पर पूरी तरह से बैन लगाने की तैयारी की जा रही है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और जिला प्रशासन मिलकर इसको लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार कर रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले श्रद्धालुओं पर भारी जुर्माना लगाए जाने की भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
हर वर्ष केदारनाथ धाम की यात्रा पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालु यहां आस्था और शांति की भावना लेकर आते हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षों में मंदिर परिसर के भीतर मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल से व्यवस्थाओं पर असर पड़ा है।
मंदिर परिसर के भीतर कई श्रद्धालु मोबाइल फोन ले जाकर फोटो, वीडियो और रील्स बनाते नजर आते हैं। कई बार ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, जिससे मंदिर की गरिमा और अन्य श्रद्धालुओं की सुविधा प्रभावित होती है। दर्शन के दौरान भीड़, अव्यवस्था और शोरगुल जैसी समस्याएं सामने आती हैं।
रुद्रप्रयाग में बढ़ी ठंड, केदारनाथ धाम में देर रात से बर्फबारी; जनपद डेंजर लेवल-2 पर
पूर्व में भी मंदिर परिसर में मोबाइल और रील्स बनाने पर बैन लगाने की बात कही गई थी, लेकिन वह योजना पूरी तरह साकार नहीं हो पाई थी। इस बार जिला प्रशासन और श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति पहले से ही ठोस रणनीति के तहत काम कर रही है, ताकि नियमों को सख्ती से लागू किया जा सके।
केदारनाथ धाम
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने बताया कि मंदिर समिति के साथ मिलकर मोबाइल बैन और जुर्माने को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में मोबाइल का प्रयोग या रील्स बनाने से अन्य भक्तों को परेशानी होती है। इस बार ऐसी स्थिति नहीं होने दी जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कपरवान ने बताया कि समिति की बैठक में मंदिर परिसर में मोबाइल बैन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही के कारण अन्य भक्तों को परेशानी होती है। इस बार व्यवस्थाओं को बेहतर बनाकर श्रद्धालुओं को सहज दर्शन कराए जाएंगे।
बर्फ नहीं, फिर भी आफत… केदारनाथ धाम में जमा पानी, ठंड से ठप पड़े निर्माण कार्य
प्रशासन और मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और मोबाइल फोन का प्रयोग मंदिर परिसर के बाहर ही रखें। यह कदम श्रद्धा, शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है, ताकि केदारनाथ धाम की आध्यात्मिक गरिमा बनी रहे।