

रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने सरकार पर बेरोजगारी और पेपर लीक में संलिप्तता के गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश सरकार के खिलाफ पेपर लीक विरोध प्रदर्शन
Ramnagar: मंगलवार को रामनगर के रानीखेत रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का कारण प्रदेश में हाल ही में सामने आए पेपर लीक मामले को लेकर सरकार की नाकामी और साख पर उठ रहे सवाल थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने इस अवसर पर सरकार की कठोर आलोचना की और कहा कि यह मामला पूरे प्रदेश की जनता के लिए चिंता का विषय है।
रणजीत सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में पेपर लीक की घटनाएं उस सरकार की छवि को धूमिल करती हैं, जो कानून बनाकर व्यवस्था को बेहतर करने का दावा करती है। उन्होंने कहा, "जो सरकार पेपर लीक रोकने में असमर्थ है, वह बेरोजगारी के मुद्दे पर कैसे काम कर सकती है?" उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक की यह घटना सरकार की पूरी असफलता का प्रतीक है और यह जनता के विश्वास को चोट पहुंचाती है।
औषधि विभाग की कड़ी कार्रवाई; रामनगर में बिना लाइसेंस दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोर पर छापा, दुकान सील
उत्तराखंड में पेपर लीक विवाद पर कांग्रेस का हल्ला बोल! रामनगर में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, पुतला दहन और नारेबाजी। जनता मांग रही है सख्त कार्रवाई, भ्रष्टाचार पर अब नहीं होगी कोई सहनशीलता! #PaperLeak #CongressProtest #Uttarakhand pic.twitter.com/UucD4wyhFx
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 23, 2025
रणजीत सिंह रावत ने कहा कि सरकार रोजगार के नाम पर कुछ भी नहीं कर पा रही है। बेरोजगार युवाओं को न केवल नौकरी नहीं मिल रही बल्कि उनका अधिकार भी छिना जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और सरकार इस गंभीर मुद्दे को अनदेखा कर रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए, जिसमें "वोट चोर गद्दी छोड़" के साथ अब "पेपर चोर गद्दी छोड़" जैसे नारे भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार की नाकामी को लेकर गुस्सा जाहिर किया और सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया।
रणजीत सिंह रावत ने बताया कि यह प्रदर्शन सिर्फ रामनगर तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी लगातार पेपर लीक मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने सरकार से इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि यदि सरकार ने गंभीर कदम नहीं उठाए तो कांग्रेस इस आंदोलन को और तेज करेगी।
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश की जनता पेपर लीक और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार को चाहिए कि वह जनता की आवाज को समझे और समय रहते इस पर गंभीरता से काम करे। कांग्रेस प्रदेश सरकार को चेतावनी दे रही है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन राजनीतिक रूप ले सकता है।