पेपर लीक विरोध प्रदर्शन में नया ड्रामा: धरना स्थल पर लगे फलीस्तीन के नारे, राजनीतिक में हलचल
उत्तराखंड में पेपर लीक के विरोध में चल रहे धरना में अचानक राजनीतिक रंग छाने लगा। ‘फलीस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगे, जिससे युवाओं में असमंजस फैला। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, युवाओं से देश विरोधी षड्यंत्र से बचने की अपील।