

पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की स्वीकृति को युवाओं की जीत बताया। उन्होंने इस फैसले की सराहना करते हुए नकल माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का
Nainital: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की स्वीकृति देने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह फैसला जनभावनाओं के अनुरूप है और इसे सभी की सराहना करनी चाहिए।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री धामी के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीबीआई जांच से पेपर लीक जैसे मामले के मास्टरमाइंड को पकड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, धामी सरकार इस बार नकल माफियाओं को ऐसा सबक सिखाएगी, जिसे कोई माफिया कभी नहीं भूलेगा।
नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाना है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में सरकार इसी संकल्प के साथ कार्यरत रही है और पेपर लीक के मामलों की जांच एसआईटी कर रही थी।
उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं ने लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग की थी और मुख्यमंत्री धामी ने इसे तुरंत मंजूरी देकर युवाओं की जीत सुनिश्चित की है। उनका मानना है कि इससे पेपर लीक जैसे मामलों में मजबूती से कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीबीआई जांच की मंजूरी जनभावनाओं का सम्मान है। सरकार इस बार नकल माफियाओं को कड़ा सबक सिखाएगी और परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी।
हरिद्वार : जल्द होंगे पंचायत चुनाव, तैयारियां पूरी- नवीन चन्द्र दुम्का पूर्व विधायक
पूर्व विधायक ने कहा कि पेपर लीक जैसे मामलों ने समाज में एक गहरा आघात पहुंचाया है। युवाओं का विश्वास टूटा है और यह सरकार की बड़ी जिम्मेदारी है कि वह ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए। उन्होंने कहा, "सीबीआई जांच से यह सुनिश्चित होगा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे और यह न्याय की जीत होगी।"
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के युवा और जनता इस फैसले से खुश हैं। युवाओं का मानना है कि यह कदम उनकी आवाज़ को मान्यता देने वाला है और इससे उनके भविष्य को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। कई युवाओं ने कहा कि वे सरकार के साथ मिलकर परीक्षा प्रक्रिया को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे।