

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच लालकुआं के पूर्व विधायक ने बड़ी जानकारी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नवीन चन्द्र दुम्का पूर्व विधायक
हरिद्वार: उत्तराखंड़ के हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में राजनीति में घमासान शुरू हो गया है। पक्ष विपक्ष के लोग अपने अपने जीत का दावा कर रहे हैं। इसी हलचल के बीच राजनीतिक घमासान के बीच लालकुआं के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का का बयान तेजी से चर्चा में है।
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three-tier Panchayat elections) को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच लालकुआं के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का (Former MLA of Lalkuan Naveen Chandra Dumka) ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार की ओर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । कुछ तकनीकी पेच के चलते थोड़ी देरी हुई है। लेकिन जल्द ही चुनाव करा लिए जाएंगे। उन्होंने पंचायत चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का दावा किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सौम्य चेहरा, मोदी की गारंटी पर जनता का भरोसा और राज्य में सुशासन और विकास के बयार की वजह से जनता का समर्थन भाजपा को लगातार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद अब पंचायत चुनावों में भी भाजपा को विजयी हासिल होगी तथा लोगों को गांव में अपनी सरकार चलाने का मौका मिलेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी पेच के चलते चुनाव में थोड़ी देरी हुई है। लेकिन जल्द ही चुनाव करा लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पंचायतों के परिसीमन के बाद चुनाव के लिए आरक्षण और अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जा सकती है। हरिद्वार को छोड़कर अन्य सभी जिलों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, उन्होंने कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे चुनाव में देरी को लेकर सवाल पर कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है कांग्रेस सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए सरकार के खिलाफ सवाल करती है। उसके बाद जमीनी स्तर के मुद्दे नही है उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया।