नैनीताल जिला पंचायत चुनाव, अध्यक्ष बनीं दीपा दरमवाल, टॉस के बाद सामने आएगा उपाध्यक्ष पद का फैसला
नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कई दिनों तक राजनीतिक खींचतान और विवादों का माहौल बना रहा। बीते गुरुवार को हुए मतदान में कुल 27 सदस्यों में से केवल 22 ने ही मतदान किया। चुनाव से पहले पांच सदस्य अचानक लापता हो गए, जिनके अपहरण की आशंका ने राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर अदालत का रुख किया, जिसके निर्देश पर पुलिस ने सदस्यों की खोजबीन शुरू की।