हिंदी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में 121 करोड़ की लागत से 13 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन योजनाओं से पर्यटन, शिक्षा और आधारभूत ढांचा मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तोहफा
Nainital: नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुल 121.52 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान 42.77 करोड़ रुपये की लागत वाली बहुप्रतीक्षित मेट्रोपोल सर्फेस पार्किंग का भूमि पूजन भी किया गया। इनमें 30.66 करोड़ रुपये की लागत की दो योजनाओं का लोकार्पण और 90.86 करोड़ रुपये की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
लोकार्पित योजनाओं में सबसे बड़ी परियोजना सूखाताल झील का विकास रही, जिसकी लागत 29.16 करोड़ रुपये है। इसमें झील का संवर्धन और सौंदर्यीकरण, दो झीलों का निर्माण, उनके बीच डक्ट का निर्माण, पानी की शुद्धता के लिए एयरेशन प्लांट, नौ दुकानें, शौचालय ब्लॉक, लिफ्ट और ट्रांजिट भवन तथा चारों ओर पैदल मार्ग बनाए गए।
इसके अलावा हल्द्वानी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से पुस्तकालय का पुनरुद्धार किया गया।
गोरखपुर: हत्या के प्रयास में वांछित और कई संगीन मामलों का आरोपी गिरफ्तार
शिलान्यास की गई 11 योजनाओं में प्रमुख परियोजनाएँ इस प्रकार हैं:
अन्य परियोजनाओं में रामनगर के नलकूपों में सर्वो वोल्टेज स्टेबलाइजर, बेतालघाट के ग्राम अमेल में 60.57 लाख रुपये की लिफ्ट सिंचाई योजना, हल्द्वानी और लालकुआं में स्कूलों की मरम्मत और निर्माण, कालाढूंगी में पांच स्कूल, एक सड़क और दो स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा, रामनगर में चार स्कूलों की मरम्मत और गोला नदी के दानीजाला में 28.82 लाख रुपये की रिवर क्रॉसिंग केबल का निर्माण होगा।
यूपी एसटीएफ ने मऊ से फरार अभियुक्त को महाराष्ट्र से ऐसे दबोचा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये सभी परियोजनाएँ नैनीताल के आधारभूत ढांचे को मजबूत करेंगी, पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाएंगी, जनोपयोगी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगी और रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगी। उन्होंने सभी परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आयुक्त कुमाऊँ, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।