

सोनभद्र से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पिंपरी थाना क्षेत्र के पाटी गांव में बुधवार की शाम तीन दिनों से लापता विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया
शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पिंपरी थाना क्षेत्र के पाटी गांव में बुधवार की शाम तीन दिनों से लापता विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे कार्रवाई में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बुधवार की शाम तीन दिनों से लापता विवाहिता का घर से 2 किलोमीटर दूर जंगल में साड़ी के फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया ।
महराजगंज: चकमार्ग के विवाद में उलझे ग्रामीण,एक- दूसरे पर आरोप, तहसील प्रशासन से जल्द समाधान की मांग
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
जानकारी के मुताबिक, पिपरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि पाटी गांव के पहाड़ टोला में एक 22 वर्षीय विवाहिता का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला, थाना प्रभारी ने बताया कि किस्मतिया देवी उम्र 22 वर्ष पत्नी बच्चा खरवार का शव घर से 2 किलोमीटर दूर जंगल में साड़ी के फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नाबालिग नौकरानी केस में सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी को हाईकोर्ट से राहत, अग्रिम जमानत मंजूर
शव जंगल में पेड़ से लटकता हुआ देखा..
जानकारी के मुताबिक, उसके पति बच्चा राम ने बताया कि वह तीन दिनों से घर से लापता थी तीन दिनों तक काफी खोजबीन की गई परंतु उसका कहीं पता नहीं चला, किसी ग्रामीण ने उसका शव जंगल में पेड़ से लटकता हुआ देखा तो उसके घर वालों को सूचना दी। घर वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।