एक ही घर से उठी दो अर्थी, जानें रायबरेली में ऐसा क्या हुआ जिसने छीन ली परिवार की खुशियां

गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मामा-भांजे की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हुआ। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 December 2025, 11:51 AM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया। चौराहे के पास हुई इस दुर्घटना में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर

घटना प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों बाइक सवार किसी काम से गुरुबक्शगंज की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक दूर जाकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसा इतना तेज था कि संभलने का कोई मौका ही नहीं मिला।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान मुमताज (55) और सलीम (28) के रूप में हुई है, जो दोनों निवासी गुरुबक्शगंज बताए जा रहे हैं। परिजनों के मुताबिक, दोनों रिश्ते में मामा-भांजे थे और परिवार के काफी महत्वपूर्ण सदस्य माने जाते थे। उनके अचानक निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

शादी वाले घर में मातम: निकाह समारोह में हर्ष फायरिंग से युवक की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

हादसे में गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को स्थानीय लोगों ने तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उसे गंभीर चोटें आई हैं और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

पिकअप चालक मौके से फरार

दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। लोगों का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद चालक ने गाड़ी को स्पीड में भगाकर चौराहे से निकल लिया। पुलिस के अनुसार, फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है और वाहन की नंबर प्लेट के आधार पर उसकी पहचान की जा रही है। इस तरह की लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग लगातार हादसों को जन्म दे रही है और लोगों में इसका गहरा आक्रोश है।

आयुष्मान योजना में खेला: बरेली में मरीज से जबरन वसूले रुपये, लोक अदालत ने भेजा नोटिस

सूचना मिलते ही गुरुबक्शगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी और आरोपी चालक पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

परिजनों ने कहा कि मुमताज और सलीम परिवार के लिए सहारा थे और उनकी अचानक मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है और फरार चालक की तत्काल गिरफ्तारी की अपील की है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 8 December 2025, 11:51 AM IST