शादी वाले घर में मातम: निकाह समारोह में हर्ष फायरिंग से युवक की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

बरेली जिले में एक निकाह समारोह खुशियों से मातम में बदल गया, जब हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद शोक की लहर है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 December 2025, 10:59 AM IST
google-preferred

Bareilly: बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी गांव में रविवार देर रात हुए एक निकाह समारोह में खुशियों के बीच अचानक चीख-पुकार गूंज उठी। खुशियों से भरी यह रात उस समय मातम में बदल गई, जब हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली ने एक युवक की जान ले ली। पल भर में उत्सव का माहौल चीखों और अफरा-तफरी में बदल गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निकाह की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं और बारात की विदाई की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। परिवार और रिश्तेदार जश्न में डूबे हुए थे। तभी भीड़ में खड़े एक युवक ने अचानक तमंचा निकालकर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। देखते ही देखते एक गोली पास ही खड़े युवक को जा लगी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे बारात में अफरा-तफरी मच गई।

युवक को पहुंचाया गया अस्पताल

घायल युवक को तुरंत स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन गोली लगने से अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।

फतेहपुर में तेज रफ्तार का कहर, तांडवी कार ने मचाया हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ

आरोपी मौके से फरार

इधर, घटना को अंजाम देने वाला आरोपी युवक मौके से अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हर्ष फायरिंग कानूनन गंभीर अपराध है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम रात में ही मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी।

आगरा में साइबर ठगी का नया मामला, युवाओं को लुभाने वाले फर्जी निवेश कंपनियों का पर्दाफाश; जानें कैसे हुआ खुलासा

लगातार बढ़ रही हर्ष फायरिंग की घटनाएं

स्थानीय निवासियों का कहना है कि शादी-ब्याह के कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। प्रशासन की सख्ती और जागरूकता अभियानों के बावजूद लोग अपनी जान और दूसरों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए हर्ष फायरिंग जैसी खतरनाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 8 December 2025, 10:59 AM IST