Bigg Boss 19 Grand Finale: आज मिलेगा बिग बॉस 19 का विनर, ये हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट; ऐसे करें वोट

आज 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होगा। तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे में से कोई एक बनेगा विनर। टॉप 2 की घोषणा के बाद फिर से 10 से 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोली। जानिए टाइम, चैनल और वोटिंग प्रोसेस।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 December 2025, 1:27 PM IST
google-preferred

Mumbai: सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ आज यानी 7 दिसंबर को अपने ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म होने जा रहा है। करीब 106 दिनों तक चले इस धमाकेदार सीजन के बाद आज दर्शकों को उनका विनर मिल जाएगा। शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे हैं। इनमें से किसी एक के सिर पर आज बिग बॉस 19 की चमचमाती ट्रॉफी सजेगी।

जैसे-जैसे फिनाले का समय नजदीक आ रहा है, सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट भी अपने चरम पर पहुंच गई है। हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए जमकर वोट कर रहा है। इस बार मुकाबला इतना तगड़ा है कि विनर को लेकर कोई भी साफ अंदाज़ा नहीं लगा पा रहा।

टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की दमदार जर्नी ने बनाया फिनाले को खास

‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की जर्नी वीडियो दिखाई गई, जिसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए। हर एक फाइनलिस्ट ने अपने संघर्ष, रणनीति और रिश्तों के दम पर इस मुकाम तक का सफर तय किया है। यही वजह है कि इस बार दर्शकों के लिए यह तय करना बेहद मुश्किल हो गया है कि आखिर ट्रॉफी किसके नाम होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) 

गौरव खन्ना की स्ट्रैटेजिक गेम, तान्या मित्तल की स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी, अमाल मलिक की इमोशनल अपील, फरहाना भट्ट की स्मार्ट चालें और प्रणित मोरे का शांत लेकिन मजबूत अंदाज इस सीजन की पहचान बने।

Bigg Boss 19 Grand Finale कब और कहां देखें?

अगर आप भी इस ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये रही पूरी डिटेल-

OTT पर लाइव स्ट्रीमिंग: आज रात 9 बजे से जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर

टीवी टेलीकास्ट: कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे

ग्रैंड फिनाले में एक्स कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस, सेलिब्रिटी गेस्ट्स और ढेर सारे सरप्राइज देखने को मिलेंगे। इसके बाद, विनर के नाम से पर्दा उठेगा।

Bigg Boss 19: टास्क में तान्या मित्तल को चोट पहुंचाने पर सलमान खान भड़के, क्या अशनूर कौर जाएंगी घर से बाहर?

अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को ऐसे करें वोट

अगर आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताना चाहते हैं तो ये है आसान तरीका:

  • सबसे पहले JioHotstar ऐप डाउनलोड करें
  • मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
  • सर्च करें- Bigg Boss 19
  • “Vote Now” पर क्लिक करें
  • टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से अपने फेवरेट को चुनें
  • आप 99 वोट्स तक डाल सकते हैं

टॉप 2 की घोषणा के बाद फिर से 10 से 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोली जाएंगी, जहां आखिरी फैसला तय होगा।

Bigg Boss 19 में बढ़ा हंगामा: फिनाले टास्क में इन दो कॉन्टेंट में जोरदार भिड़ंत, सोशल मीडिया पर भड़के दर्शक

क्यों खास है Bigg Boss 19 का फिनाले?

इस सीजन में गेम प्लान, इमोशन, टास्क और रिश्तों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला। यही वजह है कि ‘बिग बॉस 19’ को अब तक का सबसे अनप्रेडिक्टेबल सीजन माना जा रहा है। अब सभी की निगाहें सिर्फ एक ही सवाल पर टिकी हैं-कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर?

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 7 December 2025, 1:27 PM IST