हिंदी
बिग बॉस 19 के टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच जोरदार बहस और धक्का-मुक्की देखने को मिली। प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों का गुस्सा फूटा। जानें पूरा मामला और क्या हुआ टास्क में।
अशनूर कौर और तान्या मित्तल
Mumbai: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में टिकट टू फिनाले की रेस अब और दिलचस्प होती जा रही है। बीते एपिसोड में मेकर्स ने फिनाले के लिए एक खास टास्क रखा, जिसमें अशनूर कौर, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना दावेदार बने। इस टास्क के दौरान घर का माहौल काफी गरम रहा और सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं अशनूर कौर और तान्या मित्तल की बहस।
टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जो आगे चलकर धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। प्रोमो में दिखाया गया कि तान्या, अशनूर से कहती हैं कि उनकी असलियत पूरा देश देख रहा है। इस पर अशनूर जवाब देती हैं कि वह फेक नेरेटिव सेट करने की कोशिश न करें।
बहस यहीं नहीं रुकी। तान्या ने अशनूर पर आरोप लगाया कि मारे जाने के बाद उन्होंने माफी नहीं मांगी। जवाब में अशनूर ने कहा कि जो कुछ तान्या ने किया, क्या उन्होंने कभी माफी मांगी। दोनों के बीच बढ़ता तनाव दिखाता है कि यह टास्क घरवालों के लिए कितना मुश्किल और भावनाओं से भरा होने वाला है।
लेटेस्ट प्रोमो में दिखा कि सभी दावेदारों के गले में लकड़ी का फट्टा बंधा होता है, जिसके दोनों तरफ पानी से भरे कांच के कटोरे लगे होते हैं। दावेदारों को चलते हुए पानी को गिरने नहीं देना होता। घर के बाकी सदस्य उन्हें जीताने या हराने में मदद कर सकते हैं।
Bigg Boss 19 में सलमान खान का गुस्सा फूटा, तान्या मित्तल और नीलम गिरी की लगाई क्लास
एक झलक में तान्या, अशनूर का पानी गिराने की कोशिश करती दिखीं, जिसके बाद अशनूर गुस्से में अपना फट्टा उतार देती हैं। अशनूर ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर नहीं मारा और उन्हें दिखाई नहीं दिया। इस पर तान्या ने कहा कि अगर इस तरह मारोगी तो कोई रिस्पेक्ट नहीं करेगा।
प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई यूजर अशनूर कौर को लेकर नाराज नजर आए। एक यूजर ने लिखा, “अशनूर के असली रंग सामने आ रहे हैं।” दूसरे ने कहा, “इसे घर से बाहर निकालो।”
Bigg Boss 19 ग्रैंड प्रीमियर: कब और कहां देखें सलमान खान का शो? जानें पूरी जानकारी
कई लोगों ने दावा किया कि अशनूर ने पूरे सीजन अपनी निगेटिव साइड छिपाकर रखी, जो अब सामने आ रही है। वहीं, तान्या मित्तल को काफी सपोर्ट मिल रहा है और कई यूजर्स उनके पक्ष में कमेंट कर रहे हैं। 27 नवंबर के एपिसोड में यह टास्क पूरी तरह दिखाया जाएगा और पता चलेगा कि कौन टिकट टू फिनाले का असली हकदार बनता है। फिलहाल प्रोमो ने दर्शकों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ा दी है।