Bigg Boss 19: गौरव खन्ना के सिर पर सजा ताज, इनाम में मिले 50 लाख रुपये

बिग बॉस 19 का फिनाले पूरा हो गया है और टीवी स्टार गौरव खन्ना ने सभी मजबूत कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए ट्रॉफी जीत ली। उन्हें 50 लाख रुपये की इनामी राशि मिली। फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। शो के टॉप-5 में अमाल मलिक, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल शामिल रहे।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 December 2025, 12:46 AM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले देश के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले रविवार रात पूरे धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। लाखों दर्शकों की निगाहों और कड़ी टक्कर के बीच टीवी के लोकप्रिय अभिनेता गौरव खन्ना ने बाजी मारते हुए बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। गौरव ने तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और शो की फाइनलिस्ट रहीं फरहाना भट्ट जैसे मजबूत प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब हासिल किया। वहीं फरहाना भट्ट शो की फर्स्ट रनर-अप बनी।

गौरव खन्ना बने ट्रॉफी के हकदार, जीती 50 लाख की प्राइज मनी

शो के विजेता गौरव खन्ना को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई है। पिछले सीजनों की तरह इस बार भी इनाम की राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया। बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी को भी जीत पर 50 लाख रुपये दिए गए थे, जिसे इस बार भी बरकरार रखा गया।

पहले दिन से छाई रही गौरव की परफॉर्मेंस

गौरव ने पहले एपिसोड से ही अपनी शांत, समझदार और सधी हुई रणनीति से दर्शकों का दिल जीता। रियलिटी शो बिग बॉस में यह आम धारणा रही है कि जो कंटेस्टेंट ज्यादा लड़ते हैं, गुस्सा दिखाते हैं या विवादों में पड़ते हैं, वही आगे तक जाते हैं।
लेकिन गौरव खन्ना की गेम ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया।

वे पूरे सीजन में संयमित, संतुलित और सधी हुई रणनीति के साथ आगे बढ़ते रहे। उन्होंने किसी भी अनावश्यक विवाद में खुद को नहीं झोंका। पिछले एक महीने में उनका गेम और मजबूत हुआ, जहां उन्होंने अपनी राय मजबूती से रखकर और टास्क में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्पष्ट कर दिया कि ट्रॉफी जीतने के लिए शोर नहीं, बल्कि समझदारी और स्थिरता जरूरी है।

फरहाना की सलमान ने की हंसी-मजाक में खिंचाई

फाइनल स्टेज पर एक दिलचस्प पल देखने को मिला जब सलमान खान ने रनर-अप फरहाना भट्ट से मजाकिया अंदाज में सवाल पूछा। सलमान ने कहा, “तुम्हें याद है गौरव ने कहा था कि ट्रॉफी मैं ले जाऊंगा और तुम फिनाले में ताली बजाती रह जाओगी?” इस पर फरहाना बोलीं कि उन्होंने ऐसा नहीं सुना। इसके तुरंत बाद सलमान ने स्माइल करते हुए गौरव खन्ना के विनर होने की घोषणा कर दी।

टॉप-5 का सफर और एविक्शन

ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले हुए एविक्शंस में सबसे पहले सिंगर अमाल मलिक बाहर हुए। इसके बाद इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल को बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने लाइव मंच पर एविक्ट किया। तीसरे नंबर पर सलमान ने स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे के एविक्शन का ऐलान किया। अंत में गौरव और फरहाना के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें गौरव ने जीत दर्ज की।

कौन थे बिग बॉस 19 के टॉप-5 कंटेस्टेंट?

  1. गौरव खन्ना (विजेता)
  2. फरहाना भट्ट (रनर-अप)
  3. अमाल मलिक
  4. प्रणित मोरे
  5. तान्या मित्तल

इन पांचों ने बाकी 13 कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर फिनाले में अपनी जगह बनाई थी। गौरव की जीत के साथ बिग बॉस 19 का रोमांचक सफर समाप्त हो गया है, और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 8 December 2025, 12:46 AM IST