कौन हैं तान्या मित्तल? Bigg Boss 19 की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का सफर; कम पैसों से की शुरूऔर और अब ग्लोबली…

Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का सफर बेहद प्रेरणादायक है। 500 रुपये से बिजनेस शुरू करने से लेकर Miss Asia Tourism Universe जीतने तक, तान्या आज लाखों लोगों की प्रेरणा हैं। शो में उन्होंने अपनी जर्नी, संघर्ष और करियर को लेकर कई खुलासे किए।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 9 December 2025, 10:14 AM IST
google-preferred

Gwalior: बिग बॉस 19 की शुरुआत के साथ ही दर्शकों की नजरें उन कंटेस्टेंट्स पर टिक गई हैं जो अपनी पर्सनैलिटी और सफर से कुछ अलग लेकर आए हैं। इन्हीं में से एक नाम है तान्या मित्तल, जो सिर्फ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ही नहीं बल्कि बिजनेसवुमन, मॉडल और मोटिवेशन का बड़ा चेहरा बन चुकी हैं। तान्या का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है कटे होंठ के साथ जन्म, बचपन में कई सर्जरी, स्कूल में संघर्ष, लेकिन हौसले ने उन्हें वहीं नहीं रुकने दिया।

कौन हैं तान्या मित्तल?

तान्या मित्तल का जन्म 27 सितंबर 2000 को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में हुआ। बचपन से ही उन्हें मेडिकल कंडीशन CLP (कटे होंठ) के कारण कई सर्जरी से गुजरना पड़ा। स्कूल के दिनों में भी अक्सर उनका मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन उन्होंने कभी अपने आत्मविश्वास को टूटने नहीं दिया।

500 रुपये से बिजनेस और सफलता की उड़ान

सिर्फ 19 साल की उम्र में उन्होंने अपना छोटा सा बिजनेस शुरू किया। मात्र 500 रुपये के इन्वेस्टमेंट से शुरू हुआ “Handmade Love” नाम का ब्रांड आज हजारों लोगों तक पहुंच चुका है। शुरुआत में इसमें छोटे हैंडमेड प्रोडक्ट्स बिकते थे, लेकिन उनकी मेहनत और क्रिएटिविटी ने इसे एक पहचान दिलाई।

साल 2018 में तान्या ने ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और Miss Asia Tourism Universe का ताज जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को गौरव दिलाया।

फैंस के लिए बड़ी खबर, सलमान खान ने ‘बिग बॉस 19’ को लेकर किया बड़ा ऐलान

बिग बॉस 19 में अपने सफर को लेकर तान्या का बयान

तान्या ने बिग बॉस हाउस में अपनी जर्नी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि घर में कई कंटेस्टेंट ने उन्हें ‘फेक’ कहा, लेकिन इससे उनका हौसला कम नहीं हुआ। तान्या ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि किसी ने मुझे दोस्त माना। लोगों ने मुझे फेक कहा, मुझ पर हंसे। लेकिन मैं चाहती हूं कि लोग हंसते रहें और मैं अपनी सच्चाई के साथ जीती रहूं।'

एकता कपूर और करियर पर तान्या का विश्वास

ताज़ा एपिसोड में तान्या ने एकता कपूर को लेकर कहा कि जल्द ही उनके करियर में नए प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। उनके शब्दों में “मेरा राहू बहुत अच्छा चल रहा है। जो फिल्में और प्रोजेक्ट मिलेंगे, उन्हें मैं जरूर करूंगी। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा करियर अब और ऊपर जाएगा।”

Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना, जानें उनकी सफलता का राज

सलमान खान को लेकर क्या बोलीं तान्या?

तान्या ने कहा कि बिग बॉस में सलमान खान ने उन्हें नई ऊर्जा दी। “अगर सलमान सर मुझे रोस्ट नहीं करते, तो शायद मैं अभी भी रो ही रही होती। उनकी बातों ने मुझे मजबूत बनाया और मैं घर में टिक पाई।”

Location : 
  • Gwalior

Published : 
  • 9 December 2025, 10:14 AM IST