Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना, जानें उनकी सफलता का राज

गौरव खन्ना ने ‘बिग बॉस 19’ में शानदार जीत हासिल की और अब वह इस शो के विजेता बन चुके हैं। टीवी अभिनेता गौरव ने अपनी मेहनत, संघर्ष और कड़ी प्रतियोगिता के बाद यह सफलता पाई। जानें गौरव के जीवन के कुछ दिलचस्प पहलू

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 December 2025, 8:29 AM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी शो 'बिग बॉस 19' में गौरव खन्ना ने धमाल मचाते हुए जीत दर्ज की है। अभिनेता ने घर में अपनी धमाकेदार एंट्री के बाद से ही एक शानदार सफर तय किया, जिसके बाद उन्होंने फिनाले में अपनी जगह बनाई और विजेता का ताज अपने नाम किया। गौरव खन्ना, जो पहले 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया सीजन 1' के विजेता भी रह चुके हैं, अब 'बिग बॉस 19' के विजेता के रूप में अपनी पहचान को और मजबूत कर चुके हैं। आइए जानते हैं गौरव खन्ना के सफर के बारे में और उनके जीवन के कुछ खास पहलुओं के बारे में।

‘बिग बॉस 19’ में गौरव का शानदार सफर

गौरव खन्ना ने 'बिग बॉस 19' में अपनी शुरुआत थोड़ी देर से की, लेकिन एक बार घर में एंट्री लेने के बाद उन्होंने साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं। शो के पहले हफ्ते में ही वह पॉजिटिव ग्रुप के लीडर बने। उनकी टीम में प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर जैसे कड़े प्रतियोगी शामिल थे। उनके नेतृत्व में टीम ने कई टास्क में शानदार प्रदर्शन किया।

Salary बढ़े या न बढ़े… आपकी Saving ज़रूर बढ़ेगी! अपनाएं ये 7 दमदार Financial Tricks और देखें कमाल

बिग बॉस में गेम चेंजर

गौरव के सफर में कुछ उतार-चढ़ाव भी आए। घर के कुछ सदस्य उनकी शोर-शराबे की आदत पर सवाल उठाते थे और कहते थे कि वह जल्दी हार मान जाते हैं। यहां तक कि सलमान खान ने भी एक बार उनसे पूछा था, “तुम यहां क्या कर रहे हो?” हालांकि, गौरव ने इन आलोचनाओं को नजरअंदाज किया और शांत रहते हुए बड़े-बड़े टास्क जीतने शुरू किए।

टीवी के प्रमुख अभिनेता

गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को कानपुर में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी विज्ञापनों से की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की भूमिका निभाकर। इस भूमिका के लिए उन्हें इंडियन टेली अवार्ड से सम्मानित किया गया था। गौरव ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2007 में की थी, जब उन्होंने 'मेरी डोली तेरे अंगना' में मुख्य भूमिका निभाई थी।

लॉरेंस गैंग से नहीं डरते पॉप स्टार पवन सिंह, धमकी के बावजूद सलमान के साथ किया ये काम

गौरव खन्ना का करियर

गौरव खन्ना ने अभिनय से पहले एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में भी काम किया था। वह पेशेवर जीवन में भी बहुत सक्रिय रहे हैं, लेकिन उनका अभिनय के प्रति प्रेम उन्हें टीवी की दुनिया में खींच लाया। उनके अभिनय करियर में कई उतार-चढ़ाव रहे, लेकिन आज वह टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित नामों में से एक माने जाते हैं।

‘बिग बॉस 19’ का विजेता बनने पर गौरव ने क्या कहा?

गौरव खन्ना ने 'बिग बॉस 19' जीतने के बाद कहा, “यह सफर मेरे लिए बहुत खास रहा है। शो ने मुझे खुद को और भी बेहतर तरीके से समझने का मौका दिया। मैं अपने सभी फैंस और परिवार का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझमें विश्वास रखा।” गौरव ने इस जीत को अपने संघर्ष का परिणाम बताया और कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनका यह सफर सफल हुआ।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 8 December 2025, 8:29 AM IST