लॉरेंस गैंग से नहीं डरते पॉप स्टार पवन सिंह, धमकी के बावजूद सलमान के साथ किया ये काम

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली, जिसमें कहा गया कि अगर वह सलमान खान के साथ बिग बॉस फिनाले में मंच साझा करेंगे तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। धमकी के बावजूद पवन सिंह ने स्टेज साझा किया और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 December 2025, 6:50 AM IST
google-preferred

Mumbai: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने चेतावनी दी कि यदि पवन सिंह अगर सलमान खान के साथ बिग बॉस के मंच पर नजर आए तो उन्हें आगे इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा। इसके अलावा कॉल में मोटी रकम की डिमांड भी की गई और इसे पूरा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।

सूत्रों के अनुसार, यह कॉल शनिवार को एक अनजान नंबर से आया। पवन सिंह ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। उन्होंने साफ किया कि पवन को सलमान के साथ स्टेज साझा नहीं करना चाहिए। धमकी मिलने के तुरंत बाद पवन सिंह की टीम ने पूरी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा की, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई।

धमकी के बावजूद पवन सिंह नहीं डरे

धमकी के बावजूद पवन सिंह रविवार रात बिग बॉस-19 के फिनाले में शामिल हुए और सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया। उन्होंने कहा कि वह इस शो के फिनाले को लेकर काफी उत्साहित थे और किसी धमकी से पीछे नहीं हटेंगे। पुलिस ने इस दौरान उनके मूवमेंट और कार्यक्रम की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही कॉल के सोर्स की जांच भी तेज कर दी गई है।

पवन सिंह बने बिहार के दिग्गज नेता

पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं और उन्हें पिछले कई सालों से फिल्म और संगीत जगत में अपनी पहचान बनाने का अनुभव है। वह पहले कई रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं। उन्हें ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन-3’ में देखा गया था, जहां उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ ‘स्त्री-2’ के गाने पर डांस किया। इसके पहले वह ‘राइज एंड फॉल’ शो का भी हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, पवन सिंह ने रियलिटी शो से राजनीति की ओर रुख किया और बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में जनसभाएं की।

क्यों है सलमान और बिश्नोई के बीच दुश्मनी?

बिश्नोई गैंग और सलमान खान के बीच विवाद पुराना है। साल 1998 में सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के को-स्टार्स के साथ कथित रूप से काले हिरण का शिकार किया था। काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए पवित्र माना जाता है। इसी कारण सलमान और बिश्नोई समुदाय के बीच विवाद चल रहा है।

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद फिर उभरा मामला

हाल ही में यह मुद्दा तब उभरा जब 12 अक्टूबर को मुंबई में पॉलिटिशियन और सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की दुखद मौत हो गई। इसके बाद सलमान को एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला। इसमें कहा गया कि यदि 5 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो बिश्नोई गैंग उनकी हत्या कर देगा, ठीक उसी तरह जैसे बाबा सिद्दीकी की हुई थी।

पवन सिंह नहीं हटेंगे पीछे

पवन सिंह की धमकी मिलने के बावजूद मंच पर मौजूदगी से यह स्पष्ट हो गया कि वह किसी भी तरह की धमकी या डर से पीछे नहीं हटेंगे। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में सक्रिय हैं और कॉल के सोर्स को ट्रेस कर रही हैं। वहीं फैंस ने भी पवन सिंह के साहस की तारीफ की है और सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 8 December 2025, 6:50 AM IST